एसकेएम व एसडीएफ ने लोगों भ्रमित न होने का किया आग्रह
गंगटोक । आसन्न चुनाव से पहले सिक्किम में सत्ताधारी एसकेएम और विपक्षी एसडीएफ दोनों को सोशल मीडिया में उम्मीदवारों के नाम के संबंध में फैलाई जा रही गलत सूचनाओं से जूझना पड़ रहा है।
ऐसे में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) ने आगामी चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों को लेकर सोशल मीडिया में झूठी खबरों के प्रचार-प्रसार के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी करते हुए इन्हें पूरी तरह गलत एवं निराधार बताया है। पार्टी द्वारा आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि आगामी चुनावों के लिए उनके केवल पांच उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य किसी के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसके बावजूद विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एसडीएफ उम्मीदवारों के बारे में गलत सूचनाएं प्रसारित हो रही हैं। इस पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए पार्टी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी अफवाहें फैलायी जा रही हैं और इन पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) पार्टी अपने उम्मीदवारों के संबंध में झूठी खबरों के प्रसार में किसी भी तरह की संलिप्तता से स्पष्ट रूप से इनकार करती है। हम सभी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने के इन दुर्भावनापूर्ण प्रयासों से गुमराह न हों।
दूसरी ओर, सत्तारूढ़ SKM पार्टी को भी इसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। कथित तौर पर एसकेएम का प्रतिनिधित्व करने वाले उम्मीदवारों की फर्जी सूची फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफार्मों पर वायरल की जा रही हैं। इसके जवाब में एसकेएम पार्टी ने भी स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनके संसदीय बोर्ड का गठन अभी तक नहीं हुआ है और ऐसे में कोई आधिकारिक उम्मीदवार सूची जारी नहीं की गई है। उन्होंने ऐसी गलत सूचनाओं के प्रसार की निंदा की है और नागरिकों से भ्रामक पोस्ट साझा करने से बचने का आह्वान किया है।
एसकेएम प्रवक्ता ने कहा, ये भ्रामक पोस्ट न केवल जनता को गलत जानकारी देते हैं बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की अखंडता को भी कमजोर करते हैं। हम सभी से सतर्कता बरतने और झूठी सूचनाओं के प्रसार से बचने का आग्रह करते हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: