पाकिम । सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित लेफ्टिनेंट विनोद प्रधान मेमोरियल ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता एल्पाइन स्पोर्टिंग क्लब ने जीत ली है। आज रंगपो क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में एल्पाइन स्पोर्टिंग क्लब ने अपनी प्रतिद्वंद्वी पाकिम इलेवन एकादश की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।
विजेता टीम के सर्वाधिक नाबाद 64 रन बनाने वाले बल्लेबाज नीलेश लामिछाने को प्लेयर ऑफ द मैच और तथांगछेन क्रिकेट एसोसिएशन के लियोंग लेप्चा को सबसे अधिक विकेट लेने के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। लामिछाने ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक नौ विकेट हासिल किए। प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख और उप-विजेता टीम को 50 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इससे पहले, आज समापन समारोह में सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विश्वनाथ सोमद्दार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके अलावा, कार्यक्रम में गंगटोक के विधायक वाईटी लेप्चा, सिक्किम उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल प्रज्वल खतिवड़ा, सिक्किम ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर भंडारी, माउंट सियोन अध्यक्ष सोनी विरदी, लेफ्टिनेंट विनोद प्रधान की पत्नी डॉ सुनीता प्रधान, अन्य परिजन एवं कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
गौरतलब है कि विगत 3 मार्च को शुरू हुई प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था। वहीं, इस दौरान नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) के स्वतंत्र निदेशक सुदीप प्रधान ने एसआईसीए अध्यक्ष टीका सुब्बा को एक एम्बुलेंस बस भेंट की। इस दौरान, मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति बिश्वनाथ सोमद्दार ने दोनों टीमों को बधाई दी और सिक्किम में क्रिकेट के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटित करने के प्रयासों के लिए एसआईसीए की सराहना की।
#anugamini #sikkim
No Comments: