नामची । सिक्किम सरकार के तकनीकी शिक्षा निदेशालय की अनुमति के बाद स्थानीय चिसोपानी स्थित कंप्यूटर एवं संचार प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा सभी जिलों के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अपने फैकल्टी तथा कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
बताया गया है कि गत 11 मार्च को 26 स्कूलों में 56 स्टाफ सदस्यों की इस प्रतिनियुक्ति के बाद सीसीसीटी टीम ने उनके सामूहिक प्रयास से दसवीं कक्षा में दाखिला लेने वाले छात्रों के साथ संक्षिप्त प्रभावशाली सत्र आयोजित किया। इन सत्रों का उद्देश्य राज्य तकनीकी शिक्षा निदेशालय, राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और पॉलिटेक्निक संस्थानजैसे महत्वपूर्ण संस्थानों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी देना था। इसमें मंगन, डिकलिंग, रेनॉक, सेंट्रल पांडम, राबांगला, नामची, ताशीडिंग, पेलिंग, कालुक, सोम्बारिया एवं अन्य स्कूलों को शामिल किया गया।
चिसोपानी सीसीसीटी के अनुसार यह सत्र बेहद सफल साबित हुआ जिसने कि पूरे सत्र के दौरान छात्रों को उत्साहित करते हुए उनमें गहरी रुचि जगायी। इस दौरान कई छात्रों ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में गहराई से उतरने की इच्छा व्यक्त की और कई लोगों ने भविष्य में तकनीकी शिक्षा को आगे बढ़ाने हेतु अतिरिक्त संसाधनों तथा मार्गदर्शन की भी मांग की। वहीं स्कूल प्रशासन, विशेष रूप से प्रधानाचार्य, शिक्षकों और छात्रों सहित विभिन्न हितधारकों ने इस पहल की सराहना की और इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इस पहल पर आभार व्यक्त किया।
वहीं, संस्थान की ओर से विशेष रूप से प्रवेश सेल द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोगात्मक प्रयासों के लिए सभी स्कूल प्रमुखों के साथ-साथ फैकल्टी और छात्रों की सराहना की।
#anugamini #sikkim
No Comments: