नामथांग । नामची जिला अंतर्गत नामथांग रातेपानी विधानसभा पर्विंग में शेरपा भवन का उद्घाटन आज संस्कृति एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री बिष्णु कुमार खतिवड़ा ने किया।
विधायक और मंत्री संजीत खरेल, मंत्री एमएन शेरपा, नामची जिला पंचायत उपाध्यक्ष बिकास तमांग, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त राजनीतिक सचिव कविता सापकोटा, संस्कृति और पर्यावरण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, डेन्जांग शेरपा एसोसिएशन के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और अन्य कार्यक्रम में शामिल थे। कुल 1 करोड़ 19 लाख की लागत से शेरपा भवन का निर्माण किया गया है। इसमें महिला एवं पुरुषों के लिए आवास, डाइनिंग हॉल, पार्किंग यार्ड आदि की सुविधाएं हैं।
इस इमारत का मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang ने मंगलवार को सिंगताम से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया था। आज आयोजित भवन के उद्घाटन समारोह में भूमि स्वामी को समारोह समिति द्वारा सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों के साथ विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह्न भी दिये गये।
अपने भाषण के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री संजीत खरेल ने कहा कि नामथांग रातेपानी क्षेत्र में कई विकास कार्यों में यह एक धरोहर का निर्माण किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सरकार में शेरपाओं के लिए कोई काम नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने नामथांग में बहुत सारे बुनियादी ढांचे का विकास किया है, लोगों की सुविधा के लिए महकुमा कार्यालय, मिडल स्कूल और कई अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार राज्य में दुबारा बनने जा रहा है। इससे निश्चित रूप से लोगों को लाभ होगा।
अपने भाषण में मंत्री एमएन शेरपा ने कहा कि वर्तमान सरकार शेरपा जाति, भाषा, साहित्य और संस्कृति के विकास को लेकर गंभीर है और कहा कि सरकार इस जाति की सुविधा के लिए गंगटोक के लुम्से में शेरपा भवन का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस जाति को अब कई अधिकार दिए गए हैं और उनके साथ न्याय किया गया है।
उन्होंने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री ने भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया था, लेकिन वह इसका आधिकारिक उद्घाटन करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को समर्पित करने के लिए भी यहां उपस्थित हुए। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के विधायक हमेशा समुदाय के लोगों के लिए गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भवन का उद्घाटन हो चुका है, अब इसे और विकसित करना समुदाय की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में संस्कृति एवं पर्यावरण विभाग के प्रचार्य ने इस भवन के निर्माण के संबंध में सारी जानकारी दी।
#anugamini #sikkim
No Comments: