हमीरपुर, 09 मार्च । सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता किशोरियों की आत्महत्या के बाद एक के पिता के आत्महत्या करने के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार को हमीरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, कहा कि प्रदेश में अन्याय अत्याचार के साथ जंगल राज व्याप्त है। जिसके चलते बेटियां कहां बच रहीं उन्हें मारकर टांगा जा रहा है। कहाकि सरकार बताए आरोपियों के घरों पर कब बुलडोजर चलेगा? साथ ही उन्होंने दोनों बेटियों के परिवारों से मिलकर पचास-पचास हजार की मदद की। कहा कि प्रशासन ने जो मदद की है वह नाकाफी है। सरकार एक करोड़ की मदद करे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे। कानपुर-सागर हाईवे जाम के चलते घटना स्थल पर वह देर शाम पहुंचे।
मौदहा क्षेत्र के एक गांव निवासी सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता दो चचेरी बहनों के आत्महत्या करने व एक के पिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिलने जनपद पहुंचे। करीब पांच बजे उनके जनपद आगमन पर कांग्रेसियों ने उनका यमुना पुल पर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने शहर के कांग्रेसी नेता जगदीश नारायण शर्मा के भाई के निधन को लेकर उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि और परिवार को सांत्वना दी। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दो बच्चियों के बाद पिता की मौत हो जाना दुखद है। पीएम मोदी के क्षेत्र में भाजपा आईटी सेल के तीन नेताओं ने एक छात्रा के साथ बलात्कार किया। मामूली कार्रवाई कर जेल भेज दिया। इसी तरह हमीरपुर की बेटियों के साथ हुई घटना में सिर्फ आरोपियों को जेल भेज दिया। सरकार बताए आरोपियों के घर पर कब बुलडोजर चलेगा। उन्होंने सीओ मौदहा श्रीयश त्रिपाठी से मिलकर कठोर कार्रवाई की बात कही। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: