गंगटोक, 07 मार्च। सिक्किम के शहरी विकास मंत्री एलबी दास ने आज यहां बुर्तुक मनबीर कॉलोनी में टीएनएचएसएस से इंदिरा बायपास तक नवनिर्मित सड़क और नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित 20 मीटर लंबे आरसीसी पुल का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में गंगटोक नगर निगम के मेयर नेल बहादुर छेत्री, डिप्टी मेयर श्रीमती छिरिंग पाल्देन भूटिया, यूडीडी सचिव एमटी शेरपा, प्रधान मुख्य अभियंता शैलेन्द्र शर्मा, विभागीय मुख्य अभियंता एमके राई, जीएमसी आयुक्त आरबी भंडारी के साथ अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी और नाबार्ड प्रतिनिधि उपस्थिति थे।
बताया गया है कि लगभग 1352 मीटर लंबी इस नवनिर्मित सड़क का निर्माण 2017 से शुरू किया गया था। आम नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सिक्किम लोक कार्य मानदंडों का पालन करते हुए इस सिंगल लेन सड़क को अत्याधुनिक तकनीक से डिजाइन किया गया है। वहीं, आज नवउद्घाटित आरसीसी पुल गंगटोक को जोड़ता है।
#anugamini #sikkim
No Comments: