नई दिल्ली, 07 मार्च। दिल्ली में विकसित भारत एंबेसडर के ‘नारी शक्ति कॉन्क्लेव’ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि पीएम मोदी का पहला अभियान स्वच्छ भारत मिशन था। जब पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि मैं स्वच्छ भारत मिशन शुरू करूंगा और महिलाओं के लिए शौचालय का निर्माण करूंगा। तो विपक्ष कहा कि शौचालय निर्माण कैसी राजनीति है, लेकिन एक महिला होने के नाते मैं पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करती हूं।
नारी शक्ति कॉन्क्लेव के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आते ही आज स्कूल में शिक्षा के लिए लड़कियों का नामांकन लगभग 100 प्रतिशत है। जब पीएम ने देश में क्रेडिट को चलन योग्य बना दिया है, तो पीएचडी करने वाली महिलाओं की संख्या में 99 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि इतिहास में पहली बार, देश का प्रधानमंत्री बनना अब युवाओं के बीच एक लोकप्रिय महत्वाकांक्षा और आकांक्षा बन गई है। ऐसा माना जाता था कि अगर आप किसी विशेष परिवार से हैं तो जन्म के समय ही यह तय हो जाता था कि आप भविष्य के नेता होंगे। 2014 में जब भाजपा ने पीएम मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उतारा था तो कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि एक चाय बेचने वाला कभी पीएम नहीं बन सकता। मैंने कांग्रेस पार्टी का अहंकार देखा है, लेकिन देश के मतदाताओं ने अहंकार को चकनाचूर कर दिया। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: