 
                    गंगटोक, 28 फरवरी । मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) राज्य के विपक्षी दलों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना रहे हैं। राज्य विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले वे विपक्ष पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
आज पाकिम जिले के सेंट जेवियर्स स्कूल मैदान और सरमसा गार्डन में दो विशाल सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया जो विपक्ष के मनोबल और साहस को और कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ एसकेएम को चुनौती देने का साहस नहीं है। चुनाव आ गया है। विपक्ष चुप है। किसी में हिम्मत नहीं है।
मुख्यमंत्री गोले ने एक बार फिर दोहराया कि आगामी चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में एक सौ एक प्रतिशत एसकेएम पार्टी जीतेगी। इसके अलावा उनका दावा था कि चुनाव में एसकेएम पार्टी को चुनौती देने वाले दलों की जमानत जब्त हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कोई भी हमारे खिलाफ खड़ा होगा उसका अच्छा प्रदर्शन नहीं होगा। जमानत जब्त हो जायेगी।
एक तरफ मुख्यमंत्री गोले ने विपक्ष को हतोत्साहित करने वाला बयान दिया है तो दूसरी तरफ उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश करते हुए कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र में एसकेएम पार्टी सबसे ज्यादा अंतर से जीत हासिल करेगी, उस विधानसभा क्षेत्र का सबसे अधिक विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा, जो विधानसभा सबसे अधिक वोट के अंतर से जीत दिलाएगा, वहां विकास की बौछार होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो विधायक सबसे ज्यादा वोटों से जीतेगा, वह मंत्री जरूर बनेगा।
#anugamini #sikkim
 
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
         
         
         
        
No Comments: