गंगटोक, 28 फरवरी । स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने तथा इस दिशा में विभागीय तैयारियों से अवगत कराने के लिए सिक्किम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी आनंदन ने सोमवार को निर्वाचन विभाग के सभागार में राज्य की राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के अलावा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, भारतीय जनता पार्टी, सिक्किम प्रदेश कांग्रेस और सिक्किम रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान, सीईओ ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के निरंतर अद्यतन किया जाने के बारे में जानकारी देते हुआ बताया कि इस प्रक्रिया के बाद जो अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी उसका उपयोग मतदान के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के एक संसदीय और 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव संचालन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचनाओं की प्रतियां राजनीतिक पार्टियों के साथ साझा कीं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के परामर्श से मतदाताओं की सुविधा के लिए कुछ मतदान केंद्रों के स्थान में बदलाव किए गए हैं। इनकी अंतिम सूची चुनाव की घोषणा के बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
सीईओ ने डाक मतपत्रों के लिए चुनाव संचालन नियम, 1961 में संशोधन के माध्यम से लाए गए महत्वपूर्ण बदलावों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाता जिन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोस्टल बैलेट दिया गया है, वे अब केवल रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा इस उद्देश्य के लिए स्थापित किए जाने वाले सुविधा केंद्रों पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट डाल सकते हैं। साथ ही उन्होंने 80 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगता प्रमाणपत्र रखने वाले विकलांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई होम वोटिंग की सुविधा के बारे में भी बताया। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सुविधा केवल वैकल्पिक है और जो लोग मतदान केंद्र पर अपना वोट डालना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने होम वोटिंग प्रक्रिया के बारे में भी समझाया और बताया कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दल अपने प्रतिनिधियों को भी भेज सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, सीईओ ने ईवीएम की उपलब्धता, उनकी प्रथम स्तरीय जांच, जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों के स्थान, चुनाव कार्यों में शामिल अधिकारियों के लिए अब तक आयोजित प्रशिक्षण आदि के बारे में भी जानकारी दी। अंत में उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से चुनाव के सुचारू और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अपना पूरा सहयोग देने की अपील की।
#anugamini #sikkim
No Comments: