25000 से अधिक अस्थायी कर्मचारी होंगे स्थायी
गंगटोक, 28 फरवरी । रंगपो खेल मैदान में कल आयोजित होने जा रहे युवा भरोसा सम्मेलन को लेकर आज सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के संयुक्त युवा एवं छात्र प्रकोष्ठ की एक विशेष बैठक आयोजित हुई।
लोकसभा सांसद इंद्रहांग सुब्बा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव और एसकेएम पार्टी प्रवक्ता जैकब खालिंग, मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव सह पार्टी के मुख्य प्रचार समन्वयक विकास बस्नेत, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष लाकपा मोक्तान समेत अन्य विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सम्मेलन को लेकर विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई।
एसकेएम की प्रचार सचिव रंजना प्रधान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) के आदेशानुसार कल कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित होने वाले युवा भरोसा सम्मेलन में पार्टी के युवा एवं छात्र प्रकोष्ठ के सदस्य स्वयंसेवक के रूप में कार्य करेंगे। ऐसे में आज की बैठक में दोनों प्रकोष्ठों ने विभिन्न कार्यों एवं जिम्मेदारियों को साझा किया।
बैठक में पार्टी के सभी 32 विधानसभा क्षेत्रों के युवा प्रकोष्ठ के संयोजकों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि युवा एवं छात्र प्रकोष्ठ के सदस्य स्वयंसेवक के रूप में कार्मिक विभाग, पुलिस विभाग एवं मुख्यमंत्री कार्यालय को सहयोग प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कल युवा भरोसा सम्मेलन के जरिए राज्य के 15 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा, जबकि 25 हजार से ज्यादा अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने की घोषणा की जाएगी। वहीं, आज की बैठक में यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कुछ छूटे हुए कर्मचारियों के नाम भी स्थायीकरण की सूची में शामिल करने का वादा किया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: