sidebar advertisement

कांग्रेस MLA कहां जा रहे, पार्टी को पता ही नहीं : अमित शाह

नई दिल्ली, 27 फरवरी । हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार के कुछ घंटों बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि विपक्षी पार्टी टूट रही है और उसे कोई जानकारी नहीं है। उन्हें ये तक नहीं मालूम कि उसके विधायक कहां जा रहे हैं और वे किसे वोट दे रहे हैं।

दरअसल, शाह की यह टिप्पणी उस वक्त आई जब हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल के कुछ विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बीच कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को भाजपा के हर्ष महाजन से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने इस सुझाव को भी खारिज कर दिया कि भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष रणनीति थी।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस टूट रही है। पूरा गठबंधन टूट रहा है। वे अपने लोगों पर पकड़ नहीं बना सकते। वे अपने लोगों के साथ ठीक से व्यवहार नहीं कर रहे हैं और परिणामस्वरूप वे टूट रहे हैं।’

कांग्रेस विधायकों के अपहरण के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री ने ही उल्टा सवाल कर दिया। उन्होंने पूछा कि यह कैसे संभव हुआ? क्योंकि चुनाव विधानसभा परिसर के अंदर हुआ था।

शाह ने पूछा, ‘देखिए चुनाव विधानसभा परिसर के अंदर हुआ। विधानसभा सत्र चल रहा है। किसी का अपहरण कैसे हो सकता है। ये कैसा बचकाना बयान है। क्या आजकल विधानसभा के अंदर से अपहरण संभव है?’

गृह मंत्री ने बताया कि राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान कैमरे की निगरानी में हुआ। उन्होंने आगे कहा, ‘चुनाव आयोगका कैमरा लगा हुआ था। पर्यवेक्षक मौजूद थे, उनके उम्मीदवार मौजूद थे। वे इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं कि वोट कहां गये। वे विधायकों के अपहरण की बात कर रहे हैं। आपके वोट चले गए, आपके विधायक चले गए और आपको कुछ पता नहीं कि क्या हो रहा है।’

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग हुई, जिसके कारण भाजपा उम्मीदवार की जीत हो गई। नतीजे से साफ हो गया कि कांग्रेस के छह विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया। बता दें कि कांग्रेस के पास वर्तमान में, 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक हैं, भाजपा के 25 जबकि तीन निर्दलीय विधायक हैं। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics