पाकिम, 26 फरवरी । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को वर्चुअल रूप से 41,000 करोड़ रुपए की लागत से देश भर में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रेल फ्लाईओवरों के शिलान्यास, उद्घाटन एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत आज रंगपो स्टेशन के निर्माण की आधारशिला रखी। इस अवसर पर रंगपो के खानीखोला में आयोजित कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के साथ केंद्रीय रेल व कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश, राज्य के शहरी विकास एवं खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री एलबी दास, विधायक डीआर थापा, मंडल रेल प्रबंधक अमर अजीत गौतम, पाकिम डीसी, सीनियर एसपी और रंगपो एसडीएम भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने देश के रेलवे संरचनाओं के कायाकल्प हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रंगपो तक रेल परियोजना सिक्किम जैसे पहाड़ी राज्य के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है, जो विकसित भारत:2047 के संदर्भ में इसके महत्व और त्वरित और सुविधाजनक यात्रा विकल्पों की पेशकश करके पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाने की इसकी क्षमता को रेखांकित करता है। उन्होंने राज्य में मानसून के दौरान इस रेलवे प्रणाली के लाभों पर भी प्रकाश डाला, जब बारिश में एनएच 10 पर बार-बार होने वाले भूस्खलन से यातायात प्रभावित व्यवधान का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ऐसी परिस्थिति में इस रेलवे को राज्य के लिए एक वरदान बताया।
इसके अलावा, सिक्किम के जैविक क्षेत्र को बढ़ावा देने में भी रेलवे स्टेशन की भूमिका को रेखांकित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इससे देश भर में जैविक वस्तुओं का निर्बाध परिवहन हो सकेगा और ग्रामीण सिक्किम को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान, राज्यपाल ने प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित रंगपो रेलवे स्टेशन की पट्टिका का भी अनावरण किया।
इससे पहले, नई दिल्ली से वर्चुअल समारोह में प्रधानमंत्री ने रंगपो रेलवे स्टेशन के डिजाइन को सिक्किम की समृद्ध स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरणा लेने वाला बताया। उन्होंने देश की सामूहिक भावना पर जोर देते हुए कहा कि देश आज बड़े सपने देखता है और उन सपनों को हकीकत में बदलने के लिए मिलकर काम करता है। उन्होंने कहा, अमृत भारत स्टेशन योजना यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए तैयार की गई है। इसके अंतर्गत यात्रियों के लिए बेहतर पहुंच, हवाई मार्ग, व्यापक फुट ओवर ब्रिज, अधिक विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र, उन्नत शौचालय सुविधाएं और निर्बाध गतिशीलता सुनिश्चित करने के लिए लिफ्टों और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं शामिल है।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने रेल यात्रियों के यात्रा अनुभव को बढ़ाने के लिए मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों की पेशकश करने वाले कियोस्क, कार्यकारी लाउंज और बिजनेस मीटिंग स्पेस की सुविधाओं का भी जिक्र किया। रंगपो में आयोजित कार्यक्रम में कार्यालय प्रमुख, रेलवे अधिकारी, संस्थानों के प्रमुख, स्कूल शिक्षक और छात्र भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: