सोरेंग । सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी (SKM) की लगातार जारी क्षेत्र स्तरीय सांगठनिक जनसभा आज सोरेंग च्याखुंग समष्टि में मुख्य अतिथि सांसद डॉ इंद्रहांग सुब्बा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें एसकेएम के सांगठनिक उपाध्यक्ष प्रभारी पवित्र मानव, मुख्य समन्वयक एवं प्रवक्ता जैकब खालिंग, जिला उपाध्यक्ष डीबी गुरुंग, क्षेत्रीय विधायक आदित्य गोले और अन्य नेता उपस्थित थे। बड़ी संख्या में आम लोगों की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में कई लोग मुख्य अतिथि सुब्बा के हाथों से एसकेएम का झंडा थाम कर पार्टी में शामिल हुए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुब्बा ने उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग सरकार द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तमांग ने अपने फंड का उपयोग अपने परिजनों एवं प्रिय लोगों के लिए नहीं, बल्कि सिक्किम के गरीब लोगों के लाभ के लिए किया है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, सिक्किम 2019 में ही असुरक्षित हाथों से सुरक्षित हाथों में आ गया है, और अब किसी को इसे बचाने की जरूरत नहीं है। जो लोग पैसे बचाने का दावा करते घूम रहे हैं वे खुद को और अपने परिवार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग खुद को बचाने के लिए दूसरे विपक्षी दलों के पास जा रहे हैं। लेकिन, यह निर्विवाद सत्य है कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य को असुरक्षित हाथों से बचाया है और अब स्वर्णिम सिक्किम बनाने की पहल कर रहे हैं।
वहीं, लिम्बू-तमांग सीट आरक्षण के बारे में बोलते हुए सांसद सुब्बा ने दावा किया कि इसी वर्ष एसकेएम सरकार यह काम पूरा करेगी। उन्होंने सिक्किम को स्वर्णिम और समृद्ध बनाने हेतु सभी से आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से टेबल लैंप चुनाव चिन्ह पर वोट डालने का आग्रह किया।
वहीं, जनसभा में संगठन के प्रभारी उपाध्यक्ष पवित्र मानव ने भी राज्य सरकार की विभिन्न कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिये। क्षेत्रीय विधायक आदित्य गोले ने कहा कि मुख्यमंत्री तमांग ने सोरेंग को जिला बनाकर यहां के निवासियों को सबसे बड़ा तोहफा देने के साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र को कई सौगातें दी हैं। उन्होंने इसे मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के नाते विश्वास जताया कि आगामी चुनाव में यहां प्रचार करने की जरूरत नहीं है, बल्कि लोग स्वत स्फूर्त ही एसकेएम पार्टी को जीत दिलाकर एक मिसाल कायम करेंगे।
जनसभा को पूर्व मंत्री चंद्रमाया सुब्बा, विकास बस्नेत, उपाध्यक्ष डीबी गुरुंग समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: