गंगटोक । Sikkim सरकार के स्कूली विद्यार्थियों का समग्र विकास सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण के तहत आज सभी सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के नौवीं और 11वीं कक्षा के टॉपर्स को एक एक्सपोजर टूर पर भेजा गया है। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस एक्सपोजर टूर को शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा ने स्थानीय एसएनटी कॉम्प्लेक्स रवाना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11वीं कक्षा के छात्रों की टूर टीम में 91 छात्र, 4 एस्कॉर्ट शिक्षक और शिक्षा विभाग के 1 अधिकारी शामिल हैं। इस टीम के छात्र कोलकाता और दीघा की यात्रा करेंगे। इसी तरह, 9वीं कक्षा के छात्रों की टीम में 211 छात्र और 12 एस्कॉर्ट शिक्षक शामिल हैं। इस टीम के छात्र चरणबद्ध तरीके से राज्य के भीतर ही यात्रा करेंगे। इसमें मंगन, पाकिम एवं गंगटोक जिलों के छात्र दक्षिण एवं पश्चिम सिक्किम और नामची, सोरेंग एवं गेजिंग जिलों के छात्र गंगटोक, पाकिम एवं मंगन जिलों की यात्रा करेंगे। इसके तहत आज पहले बैच में मंगन एवं गंगटोक जिलों के नौवीं के छात्रों को चार दिवसीय टूर पर रवाना किया गया। बाकी के चार जिलों के छात्रों को 19 फरवरी और 1 मार्च के बीच चार अलग-अलग बैचों में भेजा जाएगा।
छात्रों को संबोधित करते हुए मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा ने उन्हें अपनी कक्षाओं में अव्वल आने पर बधाई देते हुए आगे बढऩे सलाह दी। उन्होंने बताया कि यह एक्सपोजर टूर छात्रों को उनकी शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करने की मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग सरकार की एक पहल है। इससे छात्रों के लिए सिक्किम एवं इसके बाहर के विभिन्न पहलुओं के बारे में उनका ज्ञान और समझ खुलेगी। आज के उक्त फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम में प्रधान शिक्षा निदेशक सोनम डेन्जोंगपा, संयुक्त स्कूल शिक्षा निदेशक अनुग्रह राई, उप निदेशक तेनजिंग भूटिया, सहायक निदेशक एनबी छेत्री एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: