sidebar advertisement

समृद्ध सिक्किम के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए मिलकर करें पहल : मुख्‍यमंत्री

गंगटोक । सिक्किम सरकार के योजना एवं विकास विभाग के तत्वावधान में स्थानीय चिंतन भवन में आज से विश्व बैंक सहायता प्राप्त पहल, सिक्किम इंस्पायर की शुरुआत हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के साथ शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा और ग्रामीण विकास मंत्री सोनम लामा भी उपस्थित थे। उनके अलावा कार्यक्रम में योजना व विकास सचिव रिनजिंग चेवांग भूटिया, सिक्किम इंस्पायर की प्रोग्राम डायरेक्टर रोहिणी प्रधान, विश्व बैंक प्रतिनिधि अन्ना सी ओ’डोनेल एवं बेनेडिक्ट लेरॉय और विभिन्न विभागों के प्रमुख, हितधारक एवं सरकारी अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य सरकार और विश्व बैंक के बीच पहली और अग्रणी साझेदारी वाली इस अभूतपूर्व पहल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगले पांच वर्षों में यह कार्यक्रम नौ सरकारी विभागों के साथ जुड़ जाएगा जो आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का सबसे उल्लेखनीय पहलू आर्थिक समावेशन को संबोधित करने के लिए इसका समग्र दृष्टिकोण है।

मुख्यमंत्री ने उल्लेख करते हुए कहा कि इस पहल में पहली बार राज्य के आठ संबंधित विभाग आर्थिक समृद्धि हेतु ईको सिस्टम बनाने के लिए योजना व विकास विभाग के नेतृत्व में सहयोग करेंगे। इन विभागों में वन, महिला व बाल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य व उद्योग, कौशल विकास, ग्रामीण विकास, पर्यटन व नागरिक उड्डयन और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण शामिल हैं। उन्होंने कहा, यह व्यापक दृष्टिकोण रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम, मजबूत संस्थान, रोजगार लिंकेज सहित क्षमता सेवाएं प्रदान करने के साथ क्षेत्रीय भागीदारी को भी बढ़ावा देगा।

मुख्यमंत्री तमांग ने कहा, सिक्किम इंस्पायर एक सहयोगात्मक और व्यापक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है क्योंकि हम इस यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं जो हम सभी के लिए जरूरी है, इसलिए आइए हम हाथ मिलाएं और समृद्ध सिक्किम के दृष्टिकोण को साकार करें।

इससे पहले, प्रोग्राम डायरेक्टर रोहिणी प्रधान के उद्घाटन भाषण से शुरू हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मानसिक स्वास्थ्य की मजबूती हेतु ‘स्वस्थ मन’ सिक्किम मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इसके बाद, राज्य के कुल प्रजनन दर में वृद्धि से संबंधित नारा लेखन प्रतियोगिता की विजेता रेबिका छेत्री को उनके नारे ‘जनसंख्या मा वृद्धि, सिक्किम को समृद्धि’ के लिए नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं, योजना व विकास सचिव रिनजिंग चेवांग भूटिया ने अपने मुख्य भाषण में राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ, विभिन्न हितधारकों को सिक्किम की विकास कहानी में योगदान करने में सक्षम बनाने के लिए एक रोजगार और उद्यमिता प्रोत्साहन सुविधा स्थापित करने पर जोर दिया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics