गेजिंग । सत्तारूढ़ एसकेएम पार्टी, गेजिंग जिला कार्यालय, गेजिंग नगर पंचायत की ओर से नवनियुक्त गेजिंग जिला पार्टी उपाध्यक्ष प्रभारी एनबी दहाल का भव्य स्वागत किया गया।
इस स्वागत समारोह में गेजिंग नगर पंचायत के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष लाकी डोमा भूटिया, पार्षद खिन माया तिवारी, रिनजिंग भूटिया, प्रवीण दर्जी, गरीब जन कल्याण प्रकोष्ठ के सलाहकार डॉ भूषण शर्मा, आईके न्योपने और नगर पंचायत के अन्य लोग शामिल थे।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में नगर पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि सभी को एक नेता के रूप में पार्टी के निर्णय को अपनाना चाहिए और पार्टी के नीति सिद्धांतों को आत्मसात कर आगे बढ़ना चाहिए।
वहीं प्रभारी उपाध्यक्ष एनबी दहाल पार्टी ने पार्टी अध्यक्ष द्वारा दी गई जिम्मेदारी को यथासंभव पूरा करने और सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का वादा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के कुशल नेतृत्व के कारण ही राज्य का सर्वांगीण विकास हुआ है। हम ऐसे नेता के नेतृत्व में काम करने के लिए भाग्यशाली हैं। सिक्किम विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और अब हम चुनाव प्रचार के लिए तैयार हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि सभी लोग अपने-अपने स्तर से पद एवं दायित्वों का निर्वहन करें।
गेजिंग की वर्तमान स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब गेजिंग बाजार के लिए पेयजल, सिवरेज आदि को लेकर काफी समय पहले से चली आ रही मांग को सरकार ने सुना है। कई कार्य किये जा रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता के कारण ही यह संभव हो पाया है। अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता पूजा लामिछाने, श्रम बाजार के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र थापा, आईके न्योपाने और अन्य ने भी इस कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव दिये।
#anugamini #sikkim
No Comments: