सोरेंग । सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने और दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज सोरेंग जिला मोटर वाहन विभाग द्वारा ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई।
इसमें एआरटीओ उपेन्द्र राई ने सोरेंग बाजार की लाइन और लोकल टैक्सियों के चालकों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में संबंधित अधिकारियों द्वारा विभिन्न सड़क सुरक्षा उपायों, सडक़ दुर्घटनाओं के कारणों और अच्छी ड्राइविंग के निर्देशों पर जागरूकता के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर एआरटीओ राई ने बताया कि दुर्घटनाओं की बढ़ती दर को देखते हुए सोरेंग एमवीडी द्वारा स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम और विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। आज के कार्यक्रम में चालक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सोनम ओंगडुप भूटिया के अलावा एमवीआई विकास सुब्बा, जॉयलैंड लेप्चा, एएमवीआई बसंत छेत्री और मिलन सिंह भी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार सोरेंग मोटर वाहन विभाग सतत प्रवर्तन और दृश्यता सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर एक विशेष अभियान और वाहनों की औचक जांच भी कर रहा है।
#anugamini #sikkim
No Comments: