सरकार राज्य के हर वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है : मंत्री नेपाल
तिमी । सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी द्वारा राज्य में लगातार आयोजित की जा रही समष्टि स्तरीय सांगठनिक सभा के क्रम में आज इसके दूसरा चरण की आखिरी सभा तिमी नामफिंग समष्टि में सम्पन्न हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के प्रभारी उपाध्यक्ष सह मंत्री लोकनाथ नेपाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री बीएस पंत के अलावा संगठन के मुख्य संयोजक एवं प्रवक्ता जैकब खालिंग, अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री नेपाल ने उपस्थित लोगों को राज्य वासियों के हित में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में एसकेएम सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसकेएम पार्टी की सरकार राज्य के हर वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है और 2019 में जनता द्वारा दिए गए वोट की बदौलत सत्ता में आने के बाद राज्य सरकार ने कई अभूतपूर्व योजनाएं शुरू की गई हैं। इसमें उन्होंने किसानों एवं दुग्ध उत्पादकों की बेहतरी हेतु शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व योजना किसी अन्य राज्य में उपलब्ध नहीं है।
मंत्री ने कहा कि राज्य की बेहतरी हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं की निरंतरता हेतु इस आम चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी को फिर से विजयी बनाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने का भी आग्रह किया।
वहीं, कार्यक्रम में जैकब खालिंग ने समष्टि में आज से चुनाव प्रचार शुरू होने की घोषणा करते हुए पार्टी के सीएलसी, डब्ल्यूएलसी और महकमा स्तरीय समिति के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को क्षेत्र के प्रत्येक घर में जाकर सिक्किम निर्माण हेतु सरकार द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से बताने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 2019 में हमारे उम्मीदवार को विजयी बनाकर इस समष्टि ने सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी से दक्षिण जिले की सभी 8 सीटों पर जीत की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया।
खालिंग ने सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा सरकार द्वारा इस क्षेत्र में स्थापित किए गए कंचनजंगा विश्वविद्यालय के माध्यम से विश्वव्यापी पहचान मिलने की बात कहते हुए बताया कि इसके लिए क्षेत्र विधायक द्वारा कई प्रयास किये गये हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में सरकार बनाने में इस क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान के बाद सभी बाधाओं को पार कर क्षेत्र वासियों को यह विश्वविद्यालय उपहार स्वरूप दिया गया है। वहीं चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति से जुड़े किसी व्यक्ति के लिए टिकट की उम्मीद रखना गलत नहीं है, लेकिन पार्टी जिसे भी टिकट दे, उसे जिताना सभी की जिम्मेदारी है।
मुख्य संगठन संयोजक ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग द्वारा फैलाये गये जातीय जहर को दूर किया और राज्य में जातीय सद्भावना का बीजारोपण कर इसे एकता के सूत्र में बांधा है। लेकिन अब वे सिक्किम को फिर से जातियों में विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आज जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि एसकेएम सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास में जुटी है और जो लोग राजनीति में आना चाहते हैं उनका पार्टी में स्वागत है।
सभा को क्षेत्र विधायक बीएस पंत, प्रवक्ता योगेन तमांग, नारी मोर्चा नेता दीना छेत्री, उत्तर एवं दक्षिण संगठन उपाध्यक्ष ओटी लेप्चा और अन्य ने भी संबोधित किया।
#anugamini #sikim
No Comments: