गंगटोक । 75 वें गणतंत्र दिवस के पावन संध्या पर राजभवन की ओर से एट होम फंक्शन का आयोजन किया गया जिसमें सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही।
इस दौरान सिक्किम के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विश्वनाथ सोमादार, जस्टिस मीनाक्षी मदन राई, जस्टिस भास्कर राज प्रधान शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा ग्रामीण विकास एवं धर्म विभाग के मंत्री श्री वेन सोनम लामा, कृषि एवं बागवानी विभाग के मंत्री श्री लोकनाथ नेपाल, विधायक, गंगटोक, मेयर, डिपटी मेयर, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अतरिक्त मुख्य सचिव, सचिव गण, अधिकारीगण विभिन्न संघ संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम के आरंभ में राजभवन के सचिव श्री जिग्मी दोरजी भूटिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान संस्कृति विभाग द्वारा सिक्किम की समृद्ध संस्कृति को झलकाते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो सभी के दिल को जीतने में सफल रहा। अतिथियों के सम्मान में राजभवन द्वारा हाई टी का भी आयोजन किया गया जिसका सभी ने मिलकर आनंद लिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: