गंगटोक । सिक्किम में आसन्न चुनाव की तैयारियों को लेकर आज स्थानीय सिच्छे स्थित जिला प्रशासनिक केंद्र में पीठासीन और मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत हुई। प्रशिक्षण का यह पहला दौर 20 जनवरी को समाप्त होगा। इसमें दो बैचों में 50-50 अधिकारियों को डीएसी सभागार और जिला पंचायत हॉल में एक साथ प्रशिक्षित किया गया। दिन भर के इस प्रशिक्षण सत्र का संचालन गंगटोक एडीसी रोहन अगवाने और राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रेम कमल राई ने किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस प्रशिक्षण सत्र में मतदान वाले दिन पोलिंग टीम एवं सेंटर की व्यवस्था को नियंत्रित करने वाले नियमों पर चर्चा की गई। साथ ही इसमें अन्य विभिन्न विषयों को भी कवर किया गया, जिन्में सेक्टर अधिकारियों द्वारा सेक्टर प्रबंधन, नियंत्रण कक्ष और संचार सेटअप, महिलाओं और शारीरिक रूप से विकलांग मतदाताओं के लिए सुविधाएं, मतदान केंद्रों के आसपास निवारक उपाय, मतदान वाले दिन ट्रैफिक व्यवस्था और पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की भूमिकाएं शामिल रहीं। साथ ही इस दौरान ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली की भी विस्तृत जांच की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में डीडीएमए उप निदेशक सह प्रशिक्षण प्रबंधन टीम के नोडल अधिकारी सोनम वोंग्याल लेप्चा ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को मतदान वाले दिन उनकी भूमिकाओं, कर्तव्यों और आवश्यक उपायों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया। वहीं, प्रशिक्षण के दूसरे भाग में शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव जिग्मी डब्ल्यू भूटिया द्वारा ईवीएम और वीवीपीएटी पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: