गंगटोक । सिक्किम में बीते साल 4 अक्टूबर को आई विनाशकारी बाढ़ के कारण बुरी तरह तबाह हुए उत्तर सिक्किम के सांकलांग में सीमा सड़क संगठन ने रिकॉर्ड समय में 400 फीट लंबे बेली सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण पूरा कर एक उपलब्धि हासिल की है। सेना दिवस के अवसर पर सिक्किम के लोक निर्माण विभाग मंत्री सामदुप लेप्चा ने इस ब्रिज का उद्घाटन कर इसे राज्य को समर्पित किया। इस अवसर पर जोंगू विधायक पिंछो नामग्याल लेप्चा, जोंगू पंचायत सदस्य, मंगन डीसी, एसपी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि तीस्ता की विनाशकारी बाढ़ में उत्तर सिक्किम में जान-माल को व्यापक नुकसान हुआ था और इलाके में 13 पुल बह गए थे और लगभग 20-25 किलोमीटर सड़क पूरी तरह टूट गई थी। ऐसे में, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तर सिक्किम में तैनात सशस्त्र बलों की कनेक्टिविटी और रसद आपूर्ति श्रृंखला बाधित हो गई थी। इस पर तत्काल राहत व पुनर्बहाली कार्यों के तहत सीमा सड़क संगठन ने सेना के साथ मिल कर दो महीने की छोटी अवधि में ही सांकलांग, चुंगथांग और जीमा में कई बेली ब्रिजों का निर्माण करके तीस्ता नदी पर क्रॉसिंग स्थापित कर दी थी। इससे चुंगथांग, लाचुंग और लाचेन में रहने वाले सशस्त्र बलों और स्थानीय लोगों के लिए रसद आपूर्ति श्रृंखला फिर से बहाल हो पायी। लेकिन सांकलांग और जीमा में बेली ब्रिजों के नदी तल के करीब होने के कारण मानसून की शुरुआत से पहले इन्हें फिर से सुरक्षित तरीके से बनाना आवश्यक है।
इसे देखते हुए ही बीआरओ ने अचानक आई बाढ़ में अपने संसाधनों के नुकसान के बावजूद उत्तर सिक्किम को साल भर कनेक्टिविटी प्रदान करने हेतु सांकलांग में एक सस्पेंशन ब्रिज स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि, इसके लिए बीआरओ को काफी बाधाओं का सामना करना पड़ा है। लेकिन सभी बाधाओं को पार करते हुए बीआरओ के बहादुर श्रमिकों ने कठोर मौसम और भीषण ठंड के बावजूद डबल शिफ्ट में दिन-रात काम किया। उनके प्रयासों से ही तीन महीने से भी कम समय में कंक्रीट कार्य सहित 400 फीट के बेली सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण पूरा किया जो पूरे देश में एक रिकॉर्ड है।
जानकारी के अनुसार, इस कार्य के लिए बीआरओ ने अपनी भारी मशीनरियों, रिजर्व ब्रिजिंग संसाधनों और जनशक्ति को जुटाया और पुल के किनारों को होने वाले नुकसान से बचाने हेतु बड़े पैमाने पर नदी तटबंध का निर्माण, तेजपुर से उत्तर सिक्किम तक ब्रिजिंग स्टोर्स को स्थानांतरित करने जैसे कार्य किए।
#anugamini #Sikkim
No Comments: