एसकेएम सरकार ने विश्‍व स्‍तर पर स्‍थापित किए हैं कीर्तिमान : मंत्री शर्मा

गेजिंग । सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की एक आम सभा आज मानेबुंग-देंताम समष्टि के देंताम में आयोजित हुई। पार्टी के संगठन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एवं मंत्री लोकनाथ शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस सभा में क्षेत्र के आम लोगों ने भाग लिया। इसमें मुख्य वक्ता के रुप में जोरथांग नगर पंचायत के अध्यक्ष पवित्र मानव के साथ लोकसभा सांसद इंद्रहांग लिंबु, जन सूचना सलाहकार बीरेन्द्र टामलिंग, समष्टि प्रभारी पूर्णहांग सुब्बा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्‍त जिला राजनीतिक सचिव मधुसूदन शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जनसभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पवित्र मानव ने दावा किया कि सिक्किम की जनता ने 2024 में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार को फिर सत्ता सौंपना तय कर लिया है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार लगातार लोगों के लिए काम कर रही है। ऐसे में समावेशी राजनीति से खुशहाल गांव, खुशहाल समाज और खुशहाल राज्य का निर्माण हुआ है। साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं और रियायतों की जानकारी भी दी।

वहीं अपने वक्‍तव्‍य में विपक्षी एसडीएफ पर निशाना साधते हुए मानव ने कहा कि सिक्किम में एक राजनीतिक दल ने जातीय एकता को धूमिल करने के लिए साकेवा पर्व का भी राजनीतिकरण करने की साजिश रची। जिस राजनीतिक दल ने सत्ता का राजनीतिकरण करके धर्म को नियंत्रित करने की कोशिश की, वह अब सत्ता खो चुका है। ऐसे में उन्होंने राज्य वासियों से उनकी बातों से भ्रमित न होने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मंत्री लोकनाथ शर्मा ने कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की वर्तमान सरकार ने विश्व स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किया है। राज्य में आर्थिक, नैतिक, भौतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक विकास का हर संभव काम किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाने की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम में रहने वाले बहुजातीय, बहुभाषी और बहुसांस्कृतिक लोगों का विकास हो रहा है। सरकार ने चार साल में विकास की ऐसी छलांग लगायी है, जो 25 साल की सरकार नहीं कर पायी थी। इसके लिए उन्होंने मानेबुंग-देंताम से 2024 के चुनाव में एसकेएम को भारी मतों से जीतने की अपील की। उक्‍त सभा में समष्टि प्रभारी पूर्णहांग सुब्बा ने भी एसकेएम पार्टी के गठन के बाद चार वर्षों तक क्षेत्र में सरकार द्वारा किये गये विकास पर प्रकाश डाला।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics