sidebar advertisement

जूम सालगाड़ी व पेलिंग की टीम अगले चरण में

गेजिंग । पेलिंग टूरिज्म डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से पेलिंग ग्राउंड में आयोजित कंचनजंगा शीतकालीन पर्यटन महोत्सव के दूसरे दिन आज पुरुषों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त राजनीतिक सचिव मधुसूदन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं, उनके अलावा कार्यक्रम में मंत्री सह महोत्सव आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक भीम हांग लिंबू, लोकसभा सांसद इंद्र हांग सुब्बा, गेजिंग एसपी जे जयपांडियन, डीएफओ (टी) तेनजिंग भूटिया, संयुक्त शिक्षा निदेशक राजेन तमांग, कॉन्ट्रैक्टर कासम लिंबू, पीटीडीए अध्यक्ष नारायण खतिवड़ा और राबांग्‍ला टूरिज्म डेवलपमेंट एसोसिएशन के कई प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।

आज पुरूष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल दो मैच खेले गए। पहला मैच लेगशिप बर्मेक और जूम सालगाड़ी के बीच खेला गया जिसमें विजयी होकर जूम सालगाड़ी की टीम ने प्रतियोगिता के अगले चरण में स्थान बनाया। वहीं, भालुथांग यूनाइटेड ब्वॉयज और पेलिंग यूनाइटेड के बीच खेले गये दूसरे मैच में पेलिंग टीम ने अगले चरण में प्रवेश किया।

वहीं, कार्यक्रम में आज डांसर्स हार्टबीट अकादमी और हिमालयन डांस अकादमी की प्रस्तुतियों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके साथ ही, नोरबू घांग रिजॉर्ट एंड स्पा के कॉन्फ्रेंस हॉल में ‘ट्रैवल एजेंटों के साथ पर्यटन व्यवसाय वार्ता’ पर एक तकनीकी सत्र भी आयोजित हुआ जिसका संचालन नोसांग लिंबू ने किया।

इससे पहले, पीटीडीए अध्यक्ष नारायण खतिवड़ा ने अपने स्वागत भाषण में महोत्सव की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन पीटीडीए सलाहकार दिली राम शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। उल्लेखनीय है कि महोत्सव में लगाए गए विभिन्न स्टालों में शामिल पर्यटन मंत्रालय के डेस्टिनेशन गेजिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वदेश दर्शन-2 के सहयोग से लगाए गए स्टॉल में जानकारी दी जा रही है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics