गेजिंग । कोविड महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों के अंतराल के बाद पश्चिम सिक्किम का लोकप्रिय पर्यटन स्थल पेलिंग अब एक बार फिर अपने बहुप्रतीक्षित शीतकालीन पर्यटन महोत्सव ‘कंचनजंगा विंटर टूरिज्म फेस्टिवल’ की मेजबानी के लिए तैयार है।
पेलिंग टूरिज्म डेवलपमेंट एसोसिएशन (पीटीडीए) के तत्वावधान में गेजिंग जिला प्रशासन और सिक्किम सरकार के सहयोग से 25 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस 23वें शीतकालीन पर्यटन महोत्सव के लिए पर्यटन आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) सोमवार 25 दिसंबर को इसका उद्घाटन करेंगे।
आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए पीटीडीए अध्यक्ष नारायण खतिवड़ा ने कहा कि इस साल यह उत्सव कोविड महामारी के कारण कुछ वर्षों के अंतराल के बाद फिर से शुरू हो रहा है। वहीं, कार्यक्रम के आयोजन हेतु अपने समर्थन और प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि अपेक्षित समर्थन और सकारात्मक प्रतिक्रिया ने इसमें रंग और जीवंतता जोड़ दी। मुख्यमंत्री के ऐसे उत्साह और सकारात्मक समर्थन ने हमें महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित करने हेतु प्रेरित किया है।
महोत्सव के लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे में बोलते हुए खतिवड़ा ने कहा कि यह महोत्सव पूरे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पर्यटन प्रचार कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महोत्सव को विभिन्न नई पर्यटन आधारित गतिविधियों और प्रचार कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।
गौरतलब है कि उक्त पर्यटन महोत्सव में समग्र अनुभव चाहने वाले यात्रियों को शामिल करने हेतु विभिन्न गतिविधियों में एड्रेनालाइन पंपिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स से लेकर शांत माहौल का आनंद लेना शामिल है। सिक्किम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाने वाले कंचनजंगा शीतकालीन पर्यटन महोत्सव में अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट, मैराथन, माउंटेन बाइकिंग, मुंबई और नेपाल के प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, जातीय नृत्य प्रतियोगिता, पारंपरिक खेल व अन्य पर्यटन आधारित गतिविधियां भी शामिल होंगी।
महोत्सव में अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, असम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों के कई पर्यटन हितधारक संगठनों के अलावा मुंबई, दिल्ली, केरल और देश भर से सिक्किम की कई प्रसिद्ध ट्रैवल एजेंसियां और ट्रैवल बिजनेस पार्टनर भी भाग ले रहे हैं। वहीं, महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर करीब 20 ट्रैवल एजेंसियों मुख्यमंत्री तमांग द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सप्ताह भर चलने वाले इस महोत्सव के दौरान हर शाम संगीतमय आयोजन होगा जिसमें दार्जिलिंग और नेपाल के राजेश पायल राई, मिलन नेवार जैसे प्रसिद्ध गायक लाइव प्रदर्शन करेंगे।
#anugamini #sikkim
No Comments: