दार्जिलिंग । दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को दार्जिलिंग, तराई और डुआर्स के गोरखाओं की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से अवगत कराया।
2009 के लोकसभा चुनाव के बाद से दार्जिलिंग पहाड़ियां और गोरखा इस आशा और विश्वास के साथ भाजपा का समर्थन कर रहे हैं कि उनकी दीर्घकालिक मांगें पूरी होंगी। हालांकि 2009 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में भाजपा गठबंधन की सरकार नहीं बनी थी। 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर 2019 के लोकसभा चुनाव तक केंद्र में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती रही है। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने घोषणापत्र में दार्जिलिंग तराई डुआर्स में गोरखाओं की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का स्थायी राजनीतिक समाधान खोजने और गोरखा समुदाय की 11 जातियों को जनजाति का दर्जा देने का लिखित वादा किया है।
दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन मुद्दों की याद दिलायी। श्री बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे अभिभावक हैं। उनके अतुलनीय समर्पण, अथक परिश्रम और दूरदर्शिता के कारण भारत एक विकसित देश बन रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद यह सुनिश्चित करेगी कि हमारे क्षेत्र के लोगों को न्याय मिले। स्मरण रहे कि दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट लगातार दार्जिलिंग हिल्स तराई डुआर्स की समस्याओं को संसद व अन्य स्थानों पर उठाते रहे हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: