गंगटोक । सिक्किम सरकार के वाणिज्य व उद्योग प्रोत्साहन विभाग की एक टीम ने बुधवार को देश की राजधानी नई दिल्ली के यशो भूमि में आयोजित वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट कांफ्रेंस में भाग लिया। केंद्रीय उद्योग व आंतरिक व्यापार प्रोत्साहन विभाग के इनवेस्ट इंडिया द्वारा वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसीज (डब्ल्यूएआईपीए) के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में विशेष रूप से पर्यटन, ऊर्जा, फार्मास्युटिकल आदि प्रमुख क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने हेतु चर्चाएं हुईं।
कांफ्रेंस में शामिल होने वाले सिक्किमी प्रतिनिधिमंडल में एमएसएमई निदेशक एम रविकुमार और अतिरिक्त वाणिज्य व उद्योग सचिव चोडेन ग्याछो शामिल रहे। इन्होंने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सिक्किम का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य पर्यटन एवं ऊर्जा क्षेत्र के बारे में विस्तृत प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में निवेशकों ने सिक्किम में विशेष रूप से सौर ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन ऊर्जा, पशु चारा निर्माण, ट्राउट मछली चारा, बाजरा प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं विपणन, पाकिम में डेटा सेंटर की स्थापना, रिसॉर्ट विकास आदि में निवेश में रुचि दिखाई। साथ ही सिक्किमी प्रतिनिधिमंडल ने तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग की संभावनाएं तलाशने के लिए अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसे वैश्विक संगठनों के साथ भी बैठक की।
बताया गया है कि राज्य वाणिज्य एवं उद्योग विभाग राज्य में सुविधाजनक निवेश हेतु संभावित निवेशकों के साथ संपर्क करेगा, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
#anugamini #sikkim
No Comments: