सालुगाड़ा के लिए रवाना होते समय बड़ी संख्या में लोगों ने दी बधाई
गंगटोक । सिक्किम के तीन दिवसीय सफर समाप्त कर 14वें बौद्ध धर्मगुरु श्रद्धेय दलाई लामा आज सुबह पश्चिम बंगाल के सालुगाड़ा रवाना हुए। स्थानीय लिबिंग स्थित आर्मी हेलीपैड से उनके हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा राई के साथ सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष अरुण उप्रेती, मुख्य सचिव वीबी पाठक, राज्य पुलिस महानिदेशक एके सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव आर तेलंग, प्रशासनिक सुधार आयोग अध्यक्ष तेनजिंग गेलेक और अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने इस अवसर पर वहां उपस्थित होकर दलाई लामा को विदाई दी। इस दौरान, अपने श्रद्धेय आध्यात्मिक नेता के एक दर्शन और आशीर्वाद लेने हेतु काफी संख्या में लोग भी सड़कों के दोनों किनारों पर एकत्र हुए थे।
दलाई लामा का पश्चिम बंगाल के सालुगाड़ा में प्रवचन के अलावा सेड-ग्यूड मठ में बोधिचित्त (सेमकी) की उत्पत्ति का कार्यक्रम है। उल्लेखनीय है कि 2013 के बाद दलाई लामा की यह तीन दिवसीय सिक्किम यात्रा गहन आध्यात्मिक व्यस्तताओं और भव्य स्वागत सम्मान से भरी रही। 11 दिसंबर को राजधानी गंगटोक में उनके आगमन पर पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया गया। इसके अगले दिन 12 दिसंबर को पालजोर स्टेडियम 30 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति में श्रद्धेय दलाई लामा ने राज्य के गणमान्य व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों, भिक्षुओं और अन्य लोगों को अपने संदेश एवं शिक्षाओं से भाव विभोर कर दिया। इस दौरान, दलाई लामा ने ग्यालसी थोकमे सांगपो के बोधिसत्व के 37 अभ्यासों पर उपदेश दिया और बोधिचित्त (सेमकी) की उत्पत्ति समारोह में भी भाग लिया।
इसके अलावा, दलाई लामा ने अवलोकितेश्वर का स्मरण करते हुए राज्य में हाल ही में आई आपदा में जान गंवाने वालों की स्मृति तथा राज्य वासियों की शांति एवं खुशी की कामना करते हुए एक प्रार्थना सभा का भी नेतृत्व किया। 13 दिसंबर को गंगटोक के सम्मान भवन में दलाई लामा के सम्मान में राजकीय भोज आयोजित हुआ। ऐसे में श्रद्धेय दलाई लामा की यह यात्रा आध्यात्मिक आदान-प्रदान और सांस्कृतिक उत्सव का एक यादगार मिश्रण बन गई है।
आज दलाई लामा को विदाई देने वालों में धार्मिक विभागीय सचिव डॉ पासंग डी फेम्पू, गृह सचिव श्रीमती ताशी चो चो, गृह सचिव (प्रोटोकॉल) श्रीमती चेडेन पी लाडिंग्पा, राज्य प्रोटोकॉल अधिकारी पेम्पो टी पुल्गर, गंगटोक जिला कलेक्टर तुषार निखारे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तेनजिंग लोडेन लेप्चा, अतिरिक्त सचिव (प्रोटोकॉल) मिंगमा डिकी शेरपा के अलावा कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: