सोरेंग । श्रीबादाम में आयोजित तीन दिवसीय मत्स्य महोत्सव 2023 का आज समापन हो गया। समापन दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति विभाग के मंत्री बिष्णु कुमार खतिवड़ा उपस्थित थे। उनके साथ मंत्री लोकनाथ शर्मा, मंत्री एमएन शेरपा, मंत्री भीम हांग सुब्बा, राज्यस्तरीय मत्स्य महोत्सव के संरक्षक और क्षेत्रीय विधायक केएस लेप्चा, विधायक, सोरेंग जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष तिला देवी गुरुंग, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार सीपी शर्मा, सलाहकार भी मौजूद थे।
यहां आयोजित ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट में देंताम ने दरामदीन को हराया और टूर्नामेंट का चैंपियन बना। आयोजन समिति ने विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी और एक लाख रुपये तथा उपविजेता टीम को सत्तर हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया। “जेरिना गुरुंग सपोर्टर्स ग्रुप” ने आज यहां राज्य स्तरीय मत्स्य महोत्सव-2023 के अवसर पर नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित मिस गुरुंग इंटरनेशनल (सीजन 5) की विजेता सुश्री जेरिना गुरुंग को सम्मानित किया। राज्य के संस्कृति विभाग के मंत्री विष्णु खतिवड़ा, कृषि और बागवानी मंत्री लोकनाथ शर्मा, राज्य स्तरीय मत्स्य महोत्सव के संरक्षक और रिंचेनपोंग के विधायक केएस लेप्चा, सोरेंग जिले की जिला पंचायत की अध्यक्ष टीला देवी गुरुंग और सिक्किम औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गुरुंग के हाथों जेरिना को सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि सिक्किम के पांच प्रतियोगियों ने मिस गुरुंग इंटरनेशनल में भाग लिया था, जिसमें ज़रीना गुरुंग विजेता बनी थीं। प्रतियोगिता में सोरेंग के मुखाखोप की रहने वाली करीना गुरुंग सेकेंड रनरअप रहीं और उन्होंने मिस कैटवॉक का खिताब भी जीता। लांबदांग की पूनम गुरुंग ने मिस बेस्ट हेयर का खिताब जीता, गेजिंग के गुरथांग की अनामिका गुरुंग ने मिस पॉपुलर और मिस इंटेलेक्चुअल के दो खिताब जीते और जोरथांग की स्नेहा गुरुंग ने मिस फोटोजेनिक का खिताब जीता।
#anugamini #sikkim
No Comments: