गंगटोक । बुद्ध पार्क, राबांग्ला में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सिक्किम का छठा दीक्षांत समारोह आज आयोजित किया गया जिसमें सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस समारोह की अध्यक्षता एनआईटी सिक्किम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार सरावगी द्वारा की गई।
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए, सर्वप्रथम माननीय राज्यपाल ने स्नातक समारोह में आयोजकों और स्नातकों दोनों द्वारा पारंपरिक पोशाक पहनकर समृद्ध भारतीय विरासत का प्रदर्शन करने की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने डिग्री प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए समाज को आगे बढ़ाने एवं राज्य और राष्ट्र के विकास में सभी की भागीदारी को अहम बताया है।
राज्यपाल ने 21वीं सदी को भारत की सदी बताते हुए तकनीक क्षेत्र में नए सीमाओं को छूने का लक्ष्य बनाने की बात कही। उन्होंने कहा की मैटेरियल साइंस, नैनो टेक्नोलॉजी, डाटा साइंस, रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि में हाल ही के वर्षों काफी प्रगति हुई है। उन्होंने डिग्री प्राप्तकर्ताओं को इन क्षेत्रों को सही ढंग से इस्तेमाल करने और विश्व की कई समस्याओं के समाधान करने में मददगार सिद्ध होने की बात कही। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘स्टार्ट अप इंडिया’, ‘स्टैंड अप इंडिया’, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी कई कल्याणकारी सरकारी योजनाएं का लाभ उठाते हुए भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने पर भी जोर दिया। इस दौरान राज्यपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का भी उल्लेख करते हुए नीति को एक युगान्तकारी नीति बताया, जिसके माध्यम से भारत पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसित है।
दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 198 स्नातक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। इसमें डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी के 7 छात्र, मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी के 31 छात्र, मास्टर ऑफ साइंस के 16 छात्र और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के 144 छात्र शामिल थे। इस कार्यक्रम में राबोंग-बारफुंग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक, गवर्नर बोर्ड के सदस्य, संस्थान सीनेट के सदस्य, शिक्षाविद, सिक्किम सरकार के अधिकारी, स्नातक छात्रों के अभिभावक स्कूली छात्र शामिल हुए।
#anugamini #sikkim
No Comments: