गंगटोक । #NHPC ने ‘लार्ज स्केल एंटरप्राइज’ श्रेणी में प्रतिष्ठित ‘द इकोनॉमिक टाइम्स एचआर वर्ल्ड एक्सेप्शनल एम्प्लॉई एक्सपीरियंस अवार्ड 2023 (ईटी एचआर वर्ल्ड ईएक्स अवार्ड्स)’ जीता है। यह पुरस्कार 22 नवंबर को बेंगलुरु में ईटी एचआर वर्ल्ड द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार एनएचपीसी को अपने कार्मिक केंद्रित मानव संसाधन पहलों को मान्यता देने के लिए प्रदान किया गया है। ये पहलें न केवल कार्मिकों तक ही सीमित हैं, बल्कि उनके परिवारों तक भी विस्तारित हैं। यह पुरस्कार एनएचपीसी की संगठनात्मक संस्कृति के लिए भी एक मान्यता है, जो कठिन भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद अपने कार्मिकों को उनकी सेवा के लिए पोषितकर रही है। साथ ही एनएचपीसी उनकी सेवानिवृत्ति के पश्चात अच्छी देखभाल और सहायता भी प्रदान कर रही है।
एनएचपीसी अपने कार्मिकों के अनुभव से प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। कार्मिकों का यह प्रदर्शन विभिन्न मानव संसाधन पहलों जैसे कार्मिक केंद्रित योजनाओं, कार्मिकों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए बहुआयामी पुरस्कार योजना, कौशल उन्नयन, ज्ञानार्जन और विकास पहलों आदि से पोषित हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: