sidebar advertisement

फ्यूचर गेमिंग ने मुख्‍यमंत्री राहत कोष में दिए एक करोड़

गंगटोक, 06 नवम्बर । Future Gaming and Hotel Services Pvt. Ltd. ने सिक्किम में आई बाढ़ में लोगों के मदद के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए मुख्‍यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये प्रदान किए।

वहीं, मुख्‍यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने कंपनी अपनी तथा सि‍क्किम के लोगों की ओर से धन्‍यावाद दिया है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में उदार योगदान कर रहे संगठनों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं। उनकी उदारता और समर्थन अमूल्य है, जो कठिनाई और प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझ रहे लोगों की सहायता करने के हमारे मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस महत्वपूर्ण दान का जरूरतमंद व्यक्तियों और परिवारों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।

ज्ञात हो कि फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी सीआरएस गतिविधि के तहत सिक्किम के लोगों के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट करते हुए मुख्‍यमंत्री राहत कोष में 1,00,00,000/-(एक करोड़) रुपये प्रदान किए हैं। कंपनी की ओर से कहा गया कि इस आपदा के समय कंपनी नुकसान उठाने वाले लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करती है।

उल्‍लेखनीय है तीस्‍ता नदी में आई भीषण बाढ़ में जहां कई लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। इस आपदा में सिक्किम को जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। सिक्किम के कई पुलों के टूट जाने से जहां सड़क संपर्क बुरी तरह से प्रभावित हुआ है वहीं कई लोगों को अभी भी राहत शिविर में रहना पड़ रहा है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics