मंगन/पाकिम/सोरेंग/नामची/गेजिंग, 31 अक्टूबर । देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सिक्किम के विभिन्न जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज पेंटोक जिला प्रशासन केंद्र में मंगन डीसी हेम कुमार छेत्री द्वारा सरदार पटेल के आदर्शों और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान करने हेतु राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। वहीं, जिले के सभी महकमों में भी यह प्रतिज्ञा आयोजित की गयी। कार्यक्रम में डीसी हेम कुमार छेत्री के साथ एडीसी सोनम तोपगे ताशी, एडीसी (विकास) काशी राज लिंबू, एएसपी मणि कुमार तमांग, एसडीएम पेमा वांगचेन नामकार्पा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
वहीं, पाकिम जिला प्रशासनिक केंद्र में भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीसी ताशी चोपेल ने एसडीएम (मुख्यालय) थेंडुप लेप्चा, एसडीएम छिरिंग भूटिया और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एकता शपथ दिलाई। जिले के अन्य कई विभागों ने भी अपने-अपने कार्यालयों में शपथ ली।
सोरेंग जिला डीएसी में भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डीसी भीम ठटाल द्वारा प्रशासित राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ पाठ किया। कार्यक्रम में एडीसी, एडीसी विकास, एएसपी, एसडीएम, डीएसी एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए। इसकी शुरुआत में डीसी ने उपस्थित सभी को इस दिन के महत्व के बारे में जानकारी दी। इससे पहले हाल ही में सिक्किम में आई आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इसी तरह, जिले के अन्य विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
इसी प्रकार, नामची जिला प्रशासनिक केंद्र में भी डीसी एम. भरणी कुमार ने आज राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. छिरिंग नामग्याल ग्याछो, एसडीएम (मुख्यालय) एनके कार्की, एसडीएम गोपाल छेत्री के अलावा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके अलावा, गेजिंग डीएसी परिसर में भी आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गयी। इसमें जिला कलेक्टर यिशे डी योंगदा ने एडीसी, एसडीएम, कार्यालयों प्रमुखों और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। ‘भारत के लौह पुरुष’ के रूप में भी पहचाने जाने वाले सरदार पटेल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह दिन भारत की स्वतंत्रता और एकता के प्रति उनके योगदान को पहचानने के लिए मनाया जाता है।
#anugamini #sikkim
No Comments: