sidebar advertisement

Gangtok और Namchi जिलों के बीच संपर्क बहाल

गंगटोक, 30 अक्टूबर। सिक्किम में आई आपदा के बाद गंगटोक और नामची जिलों के बीच ठप संपर्क आज पुन: बहाल कर दिया गया। ऐसा नामची जिला के सिरवानी स्थित NHPC के तीस्ता स्टेज-VI जल विद्युत बांध के बैराज पर डेक स्लैब के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर दोनों जिलों के जिला शासक एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।

नामची के जिला शासक एम भरणी कुमार ने कहा कि 4 अक्टूबर को आई बाढ़ में सिरवानी स्थित एलडी काजी ब्रिज के बह जाने से पूर्व जिले का दक्षिण जिले से संपर्क टूट गया था। उन्होंने कहा, दोनों जिलों की कनेक्टिविटी पर काम 4 अक्टूबर को ही शुरू कर दिया गया था जिसे पूरा होने में लगभग 25 दिन लगे। 29 अक्टूबर को जिला प्रशासन ने डेक स्लैब के साथ एक ट्रायल रन किया, जिसके सफल होने पर आज इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस डेक स्लैब कनेक्टिविटी का उपयोग केवल समय-सारणी के तहत हल्के एवं आपातकालीन वाहनों के आवागमन के लिए किया जाएगा।

डीसी ने आम जनता से डेक स्लैब के परिचालन समय का अनुपालन करने की अपील करते हुए बताया कि एनएचपीसी गंगटोक और नामची जिलों के बीच स्थायी संपर्क व्यवस्था हेतु सिरवानी में एक बेली ब्रिज का भी निर्माण करेगा जिसमें कम से कम 4 महीने का समय लगेगा। वहीं, इस अवसर पर गंगटोक और नामची जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने उक्त डेक स्लैब मार्ग के परिचालन समय की घोषणा करते हुए बताया कि बैराज के डेक स्लैब पर यातायात संचालन रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक खुला रहेगा। सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहने के बाद यह दोपहर एक बजे से दो बजे तक खुला रहेगा और फिर दो बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। शाम 5 बजे से 7 बजे तक खुला रहने के बाद यह रात 9 बजे तक बंद रहेगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics