भोपाल, 29 अक्टूबर (एजेन्सी)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को को कहा कि प्रियंका जी मध्य प्रदेश में आकर लगातार झूठ बोल रही है लेकिन 100 झूठों में एक तो सच बोला कि उनके स्वर्गीय पिताजी ने भी अमेठी का विकास नहीं किया। कांग्रेस का विश्वास विकास में नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब श्रीमान बंटाढार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। तब मध्य प्रदेश को उन्होंने तबाह और बर्बाद करके रख दिया था। ना सड़क थी, ना बिजली थी, ना पानी था, चारों तरफ केवल हाहाकार था। सीएम ने कहा कि प्रियंका जी ने ये तो सच स्वीकार कर लिया कि कांग्रेस विकास नहीं करती है। सीएम ने कहा विकास केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही करती है। प्रियंका जी इस सच को बताने के लिए आपको धन्यवाद। यह भी मानो कि प्रदेश को आज विकास में अग्रणी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने खड़ा किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ अरबपति सेठ, उद्योगपति हैं। उनके लिए राजनीति रोजगार। कमलनाथ जी भी कुछ भी कहते ही रहते हैं। अब कह रहे है कि भाजपा को बेरोजगार कर दो। सीएम ने कहा कि अरे हमारे लिए राजनीति कोई रोजगार का माध्यम थोड़ी है। राजनीति हमारा धंधा नहीं है कमलनाथ जी। हम रोजगार के लिए राजनीति नहीं करते हैं। रोजगार के लिए राजनीति करते होंगे तो आप करते होंगे।
सीएम ने कमलनाथ को कहा कि जनता से आपको कोई लेना-देना नहीं है। आप कभी गांव में नहीं गए। गांव की गलियां, खेत, खेत की पगडंडिया और जनता से आपका कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि अरे प्राकृतिक आपदा भी आती है, तो कहते हैं वह वहां नहीं जाते। सीएम ने कहा कि यदि मैं जाता था, तो कहते थे ये टूरिज़म कर रहें हैं, ओला टूरिज़म, इस तरह की तो ये बात करते हैं, ये राजनीति रोजगार का माध्यम, आपके लिए होगी , भारतीय जनता पार्टी के लिए ये सेवा का साधन है, हम सेवा के लिए राजनीति करते हैं ।
No Comments: