sidebar advertisement

शक्तिकांत दास ने रिसीव किया टॉप सेंट्रल बैंकर अवॉर्ड

ग्लोबल रिपोर्ट कार्ड में मिली ए+ रैंकिंग

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने टॉप सेंट्रल बैंकर का ग्लोबल अवॉर्ड मोरक्को जाकर रिसीव किया है। सितंबर में शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में ‘A+’ रेटिंग मिली थी। आरबीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर अवॉर्ड रिसीव करते हुए शक्तिकांत दास की फोटो शेयर की है।

इससे पहले शक्तिकांत दास को अमेरिका की ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन ने जून में लंदन के सेंट्रल बैंकिंग अवॉर्ड्स 2023 में ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया था।

एनुअल सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में टॉप रैंक उन गवर्नरों को दी जाती है, जिनकी स्ट्रैटजी ने ओरिजिनलिटी, क्रिएटिविटी और कड़ी मेहनत के मामले में अपने कॉम्पिटिटर्स से बेहतर परफॉर्म किया है। दास के अलावा स्विटजरलैंड के सेंट्रल बैंक के गवर्नर जे. जॉर्डन और वियतनाम के गवर्नर गुयेन थी होंग को भी ए+ ग्रेड दिया गया था।

सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 1994 से ग्लोबल फाइनेंस द्वारा हर साल प्रकाशित किया जाता है। इसमें 101 देशों, क्षेत्रों और जिलों के केंद्रीय बैंक गवर्नरों को ग्रेड किया जाता है। इनमें यूरोपीय यूनियन, ईस्ट कैरेबियन सेंट्रल बैंक, सेंट्रल अफ्रीकी राज्यों के बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स के बैंक शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में ‘A+’ रेटिंग मिलने पर शक्तिकांत दास को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी थी। पीएम मोदी ने लिखा था, ‘आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को बधाई। यह भारत के लिए गौरव का क्षण है, जो दुनिया में हमारी फाइनेंशियल लीडरशिप को दर्शाता है। शक्तिकांत दास का समर्पण और दूरदर्शिता हमारे देश की विकास की यात्रा को मजबूत करती रहेगी।’

ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन के एक बयान के अनुसार, उनके द्वारा दिए गए ग्रेड, इन्फ्लेशन कंट्रोल, इकोनॉमिक डेवलपमेंट गोल्स, करेंसी स्टेबिलिटी और इंटरेस्ट रेट मैनेजमेंट में सफलता के लिए ए से एफ के पैमाने पर आधारित होते हैं। ‘ए’ आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस और ‘एफ’ कंप्लीट फेलियर को रिप्रेजेंट करता है।

‘ए’ ग्रेड अर्जित करने वाले सेंट्रल बैंक गवर्नरों में ब्राजील के रॉबर्टो कैंपोस नेटो, इजराइल के अमीर यारोन, मॉरीशस के हरवेश कुमार सीगोलम और न्यूजीलैंड के एड्रियन ऑर शामिल हैं। वहीं ‘A-‘ ग्रेड अर्जित करने वाले गवर्नरों में कोलंबिया के लियोनार्डो विलार, डोमिनिकन रिपब्लिक के हेक्टर वाल्डेज अल्बिजू, आइसलैंड के असगीर जोंसनजों और इंडोनेशिया के पेरी वारजियो शामिल हैं। (एजेन्सी)

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics