मुख्‍यमंत्री ने रिनचेन टेर्ज़ो चेन्मो में लिया भाग

गंगटोक, 15 अक्टूबर । मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने आज यहां रुम्‍तेक, धर्म चक्र केंद्र में विशेष समारोह ‘रिनचेन टेर्ज़ो चेन्मो’ (पुनः खोजी गई शिक्षाओं का महान खजाना) में भाग लिया। कावांग को महामहिम 10वें क्याब्जे द्रुबवांग सांग्ये न्येनपा रिंपोछे द्वारा सम्मानित किया गया।

उन्‍होंने 14 जून, 2023 को रिनचेन टेरज़ोड कावांग प्रदान करना शुरू किया था।

रिनचेन टेरज़ोड कावांग में 801 सशक्तिकरण और मौखिक प्रसारण शामिल हैं, जो गुरु रिंपोछे की संक्षिप्त शिक्षाएं और सशक्तिकरण हैं। ये शिक्षाएं पतित युग के दौरान संवेदनशील प्राणियों को लाभ पहुंचाने के लिए दी गई हैं।

सशक्तिकरण और प्रसारण प्राप्त करने से कई लाभ मिलते हैं, जैसे लंबा जीवन, बाधाओं से मुक्ति, धर्म के अनुसार किसी की इच्छाओं की पूर्ति और विशेष रूप से बुद्धत्व की शीघ्र प्राप्ति। अधिकारिता प्राप्त करने वाले प्रतिभागी मुख्य रूप से भारत, भूटान और नेपाल के हिमालयी क्षेत्रों से आते हैं। इनमें इन क्षेत्रों और विदेशों से लामा, टुल्कस, संघ सदस्य और विभिन्न बौद्ध संप्रदायों के भक्त शामिल हैं। प्रतिभागियों की कुल संख्या लगभग तीन हजार है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics