दार्जिलिंग, 13 अक्टूबर । पत्रकारों की पिटाई के विरोध में हाम्रो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रकट किया। पिछले दिनों कालिपोंग के दो पत्रकार समाचार संकलन के लिए गेल नदी गए थे। उस दौरान कथित रूप से भारतीय गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की थी।
आज पत्रकार संगठनों ने यह कहते हुए विरोध जताया है कि प्रेस की आजादी पर हमला किया गया है और हाम्रो पार्टी भी पत्रकारों के लिए खड़ी हुई है। पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता श्याम गौतम ने कालिंपोंग स्थित हाम्रो पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की पिटाई की घटना गणतंत्र पर हमला है।
इस दौरान हाम्रो पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता श्याम गौतम और उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी काली पट्टी बांधी और कहा कि वे पीड़ित पत्रकारों के साथ खड़े हैं। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हाम्रो पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता श्याम गौतम ने आगे कहा, हम सोशल मीडिया पर पत्रकारों की पिटाई की घटनाएं देख रहे हैं, पत्रकारों की पिटाई से पूरा पहाड़वासी असुरक्षित महसूस करता है। पत्रकारों की पिटाई पर हम चुप नहीं रह सकते। पत्रकार सुरक्षित रहें, इसे ध्यान में रखते हुए पहाड़ पर राजनीति की जानी चाहिए।
प्रवक्ता श्याम गौतम ने कहा कि हमने काली पट्टी बांधकर घटना का विरोध किया है। गणतंत्र में पत्रकारिता को देश का चौथा स्तंभ माना जाता है, लेकिन पहाड़ पर पत्रकारों की पिटाई जैसी हरकतें हो रही हैं। जीटीए में सत्ता पर काबिज भारतीय गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के ऐसे कुकृत्यों ने गोरखा जाति को कलंकित करने का काम किया है।
No Comments: