पाकिम, 13 अक्टूबर । सिक्किम आपदा के बाद अभी भी प्रभावित इलाकों से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी है। आपदा में सर्वाधिक प्रभावित मंगन जिले के लाचुंग, लाचेन आदि स्थानों से लोगों और पर्यटकों को सेना के हेलीकॉप्टर से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
आज मौसम में सुधार होने पर वायुसेना के एमआई 17 और चिनूक हेलीकॉप्टरों द्वारा पूरे दिन राहत व बचाव कार्य चलाया गया। इसमें लाचेन से 41 स्थानीय लोगों, 45 सेना जवानों, 74 मजदूरों को निकाला गया। इसी तरह लाचुंग से 23 स्थानीय लोगों, 40 सैनिकों, 15 मजदूरों एवं सैप के 5 जवानों को पाकिम हवाई अड्डे पर लाया गया। इस दौरान लाचेन और लाचुंग वापस जाते समय ये हेलीकॉप्टर वहां के नागरिकों और दूरदराज के इलाकों में तैनात सेना के जवानों और अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधियों के लिए आवश्यक राहत सामग्री भी ले गए।
दूसरी ओर, राहत व बचाव कार्यों के तहत भारतीय वायु सेना और सिक्किम ऊर्जा द्वारा लाए गए हेलीकॉप्टरों द्वारा आज लाचेन और पेगोंग से भी 101 लोगों को सुरक्षित निकाल कर मंगन के रिंघिम हेलीपैड पहुंचाया गया। निकाले गए लोगों में, 29 पर्यटक, 30 स्थानीय नागरिक और 42 मजदूर शामिल रहे। इनमें से 92 लोगों को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों और 9 लोगों को सिक्किम ऊर्जा के हेलीकॉप्टरों से बचाया गया।
No Comments: