sidebar advertisement

भूस्‍खलन की आशंका के बीच लेक्‍शेप के लोगों को जीना मुहाल

गेजिंग, 11 अक्टूबर । वर्तमान में सिक्किम बाढ़ के कारण काफी समस्‍याएं झेल रहा है। वहीं दूसरी ओर पश्चिम जिले में गेजिंग बाजार के पास साक्‍योंग रोड पर हुआ भूस्‍खन गहरा घाव सा बन गया है।

जैसे ही तेज बारिश होती है इसके कारण गेजिंग ओमचुंग से लेकर लेक्‍शेप तक के लोगों की नींद हराम हो जाती है। जैसे ही बारिश होती है गेजिंग साक्‍योंग को जोड़ने वाली सड़क मार्ग के साथ ही लेक्‍शेप गेजिंग सड़क भी अवरुद्ध हो जाता है। पहाड़ी नालों (खोल्‍सा) में पानी बढ़ने के कारण रानी और बांदरे खोल्‍सा अकसर बंद हो जाता है। बार-बार यातायात भी बाधित हो जाता है।

गेजिंग साक्‍योंग को जोड़ने वाली सड़क को बड़ा नुकसान होने के कारण उसके निचले भाग में‍ स्थित ओमचुंग रानी खोल्‍सा और बांधरे खोल्‍सा भारी बारिश के दौरान बंद हो जाता है। इस भूस्‍खलन के कारण लेक्‍शेप बाजार को काफी खतरा हो रहा है। बारिश शुरू होते ही लेकशेप के लोगों को चिंता सताने लगती है। रात में बारिश होते ही उन्‍हें घर छोड़कर सड़क पर आश्रय लेना पड़ता है।

ज्ञात हो कि 23 नवंबर को भूस्‍खलन के कारण ओमचुंग निवासी 70 वर्षीय लक्ष्‍मण कार्की की जान चली गई थी। उनका शव अब तक नहीं मिल पाया है। भविष्‍य में भी इस प्रकार की दुर्घटना से इन्‍कार नहीं किया जा सकता है। कुछ लोग तो लेक्‍शेप बाजार से पलायान के बारे में भी सोच रहे हैं। नीचे रंगीत नदी और ऊपर से भूस्‍खलन तथा एनएचपीसी के बांध के कारण लोग भय के बीच जीवन यापन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राजमार्ग के निर्माण के कारण लेक्‍शेप बाजार के कई लोग स्‍थान छोड़ने को बाध्‍य हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics