sidebar advertisement

आपदा में मरने वालों की संख्‍या 37 हुई

कुल 3438 लोग सुरक्षित निकाले गए

गंगटोक, 11 अक्टूबर । सिक्किम में आई विनाशकारी आपदा के 7वें दिन दोपहर तक प्रभावित क्षेत्रों से कुल 3438 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है। वहीं आपदा में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है, जिसमें आज सूचित हुई एक मौत भी शामिल है।

सिक्किम आपदा के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त आधिकारिक प्रवक्ता एवं योजना व विकास सचिव रिनजिंग छेवांग भूटिया ने आईपीआर सचिव कर्मा डी युत्सो के साथ आज यहां अपनी पहली पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपदा के बाद इससे सर्वाधिक प्रभावित चुंगथांग में पेगोंग को जोड़ने वाला फौरी तौर पर बनाये गये अस्थायी बांस के क्षतिग्रस्त पुल को फिर से बहाल कर दिया गया है।

उनके अनुसार, आपदा के कारण प्रभावित इलाकों से अब तक निकाले गए 3438 लोगों में मंगन जिले के 1725, गंगटोक जिले के 1025, पाकिम जिले के 58 और नामची जिले के 630 लोग शामिल हैं। वहीं, मृतकों में मंगन के 4, गंगटोक के 7, पाकिम के 24 (सेना जवान समेत) और नामची के 2 लोग शामिल हैं। इसके अलावा, लापता हुए कुल 78 लोगों में मंगन के 17, गंगटोक के 25, पाकिम के 30 और नामची के 6 लोग हैं।

भूटिया ने बताया कि सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आज दोपहर तीन बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार आपदा में कुल 1823 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं, राहत शिविरों की कुल संख्या 21 है, जिनमें मंगन और गंगटोक जिलों में 5-5, पाकिम जिले में 8 और नामची जिले में 3 राहत शिविर शामिल हैं। इन शिविरों में कुल 3773 लोग रह रहे हैं। इनमें मंगन जिले के 884, गंगटोक जिले के 1565, पाकिम जिले के 919 और नामची जिले के 405 लोग हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आगे बताया कि आज सुबह सेना के चुंगथांग टीसीपी से मुगुथांग क्षेत्र में जल स्तर बढऩे और निचले इलाकों की ओर बढ़ने की सूचना मिलने के बाद तुरंत निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक सतर्कता एडवाइजरी जारी की गई। हालांकि, बाद में जानकारी मिली कि मुगुथांग क्षेत्र में जल स्तर में वृद्धि ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के कारण हुई है। ऐसे में लोगों को नहीं घबराने को कहा गया है। वहीं, उन्होंने बताया कि प्रतिकूल मौसम के कारण आज लाचुंग और लाचेन से एयर लिफ्टिंग का काम नहीं हो सका।

भूटिया ने आगे बताया कि वर्तमान स्थिति के मद्देनजर मजदूरों और प्रवासी कामगारों को उनके मूल स्थानों तक पहुंचाने हेतु मंगन जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों से कई मजदूरों को एसएनटी बसों द्वारा सिलीगुड़ी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर सिक्किम के लिए नामित राहत संग्रह केंद्र मंगन सामुदायिक केंद्र है जहां जिला प्रशासन को सूचित करने के बाद सभी राहत सामग्री जमा की जानी चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कौशल विकास सचिव कर्मा नामग्याल भूटिया को जंगू, लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग निवासियों की शिकायतें दूर करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वह गंगटोक स्थित ताशीलिंग सचिवालय के प्रथम तल पर कमरा नंबर 6 में उपलब्ध रहेंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics