गंगटोक, 11 अक्टूबर । राज भवन में सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से आईटीबीपी सेक्टर मुख्यालय गंगटोक के उपमहानिरीक्षक डॉक्टर के संजय कुमार ने शिष्टाचार भेंट की।
इस भेंट के दौरान, उपमहानिरीक्षक डॉक्टर के संजय कुमार ने राज्यपाल को सिक्किम में हिमनद फटने के बाद प्रभावित क्षेत्रों के हालात एवं बचाव राहत कार्य में आईटीबीपी के द्वारा किए जा रहे प्रयासों से विस्तार से अवगत कराया।
इस दौरान राज्यपाल ने आईटीबीपी के बहादुर सैनिकों द्वारा इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किए जा रहे कार्य और राष्ट्र के प्रति उनके अदम्य साहस,समर्पण तथा नि:स्वार्थ सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विकट परिस्थिति में आइटीबीपी के वीर जवान जिस प्रकार कदम से कदम मिलाकर साहस और समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं जो अत्यंत सराहनीय है।
No Comments: