गंगटोक, 11 अक्टूबर । एनएचपीसी ने सिक्किम सरकार के राहत कार्यों में सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। 3 अक्टूबर 2023 की रात को ल्होनक झील में आई बाढ़ के कारण हुई अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों को मदद देने के लिए एनएचपीसी द्वारा भुगतान राशि का चेक मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) को कार्यपालक निदेशक (सिलीगुड़ी क्षेत्र) श्री एलके त्रिपाठी, तीस्ता 5 पावर स्टेशन प्रमुख श्री सीआर दास, तीस्ता-6 परियोजना प्रमुख श्री लहेंडप लेप्चा द्वारा कल गंगटोक में सौंपा गया।
03 और 04 अक्टूबर 2023 की मध्यरात्रि को उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के फटने से अचानक तीस्ता नदी में भारी बाढ़ आ गई थी। इसके परिणामस्वरूप तीस्ता नदी घाटी में पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के कुछ हिस्से, शहर और अन्य बुनियादी ढांचों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इस आपदा की घड़ी में संपूर्ण एनएचपीसी परिवार सिक्किम के लोगों के साथ खड़ी है। एनएचपीसी प्रबंधन ने आगे बढ़कर इस वित्तीय सहायता के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार के राहत प्रयासों में सहयोग देने का निर्णय लिया है।
इस आपदा में एनएचपीसी राहत कार्यों में सक्रिय रूप से भाग ले रही है और पीड़ितों के लिए लगातार राहत के विभिन्न उपाय कर रही है। प्रारंभ से ही एनएचपीसी राज्य प्रशासन के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों के लिए लंगर, राशन वितरण, पीने का पानी तथा अन्य जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति कर रही है। एनएचपीसी द्वारा विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे लंगर की व्यवस्था स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेगी।
No Comments: