गंगटोक, 10 अक्टूबर । सिक्किम में आई विनाशकारी प्राकृतिक आपदा के करीब सप्ताह भर बाद भी चारों ओर तबाही का मंजर है। ऐसे में, जान-माल की बेहिसाब क्षति से जूझ रहे राज्य में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां एवं संगठन मदद में जुटे हैं। इसी कड़ी में सिटीजन एक्शन पार्टी (CAP) सिक्किम भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों की सहायता हेतु सक्रिय से कदम उठा रही है।
सीएपी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हमने पार्टी के आपदा राहत प्रयासों में कई पहल किए हैं। इसमें आपातकालीन राहत केंद्र स्थापित करना, बचाव अभियान, सामग्री वितरण, सहायता राहत कोष का गठन और दूर-दराज के आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचना शामिल है।
पार्टी के अनुसार, वह पूर्व सिक्किम में पाकिम जिलान्तर्गत माझीटार में आपातकालीन राहत केंद्र स्थापित करने हेतु स्थानीय अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के साथ सहयोग कर रही है। वहां दीपेन्द्र राई से 78605-12347 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं, बचाव अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय प्रशासन एवं स्वयंसेवी समूहों के साथ सक्रियता से काम कर रहे हैं, जिससे बाढ़ वाले क्षेत्रों में फंसे निवासियों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित हो सके। साथ ही आपदाग्रस्त लोगों में कपड़े, कंबल, सैनीटरी किट एवं अन्य आवश्यक सामानों का भी वितरण किया जा रहा है। इन सामग्रियों को माझीटार केंद्र में एकत्रित कर टीम द्वारा विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जाता है। इसके अलावा, पार्टी के नागरिक राहत दल द्वारा आईबीएम रंगपो, माझीटार नदी तट, सिंगताम, फिदांग और जोंगु क्षेत्रों में मलबा हटाने और सफाई कार्यों में लगे हुए हैं।
सीएपी द्वारा आपदाग्रस्त लोगों की सहायता हेतु धन जुटाने का ‘नागरिक राहत कोष’ कार्यक्रम भी शुरू किया है। बताया गया है कि इसके लिए gurungbinod219@oksbi यूपीआई पर योगदान दिया जा सकता है। साथ ही, पार्टी के नेता लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों तक पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएपी के मुख्य समन्वयक गणेश राई अपने पार्टी सदस्यों के साथ जंगु के माध्यम से चुंगथांग के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में एक राजनीतिक दल के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने राज्यवासियों के साथ खड़े होकर उनकी सहायता करें। हम इस दिशा में अपने अथक प्रयास करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। दूसरी ओर, पार्टी अध्यक्ष एलपी काफले ने कहा कि सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम ने अपनी सभी राजनीतिक गतिविधियों को स्थगित कर बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने का फैसला किया है।
No Comments: