गंगटोक, 09 अक्टूबर। सिक्किम में आई प्रचंड आपदा के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां एवं संगठन प्रभावित लोगों की सहायता हेतु आगे आई हैं। इसमें राज्य की प्रमुख विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) भी शामिल है, जिसके सदस्य एवं कार्यकर्ता आपदा के बाद से आज तक लगातार प्रभावित लोगों तक पहुंच कर सहायता प्रदान कर रहे हैं। पार्टी नेता Bhaichung Bhutia भी इनके साथ हैं।
एसडीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आपदा के बाद से पार्टी और उसके कैडर लगातार लोगों के साथ हैं और उनकी सहायता कर रहे हैं। वहीं, आपदा में सर्वाधिक प्रभावित चुंगथांग के लिए रवाना हुई एसडीएफ की टीम आज सुबह सिंघिक से लंबी ट्रैकिंग के बाद सुरक्षित वहां तक पहुंच गई है। टीम अपने साथ राहत सामग्री और दवाइयां ले गई हैं। इसमें डॉ. मेचुंग भूटिया के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम भी है। दूसरी ओर, पार्टी की दो अन्य टीमें रंगपो और गोलेटार आईबीएम में भी लगातार कार्य कर रही हैं। इलाके के असहाय और बेघर लोगों को पका हुआ भोजन दिया जा रहा है। वहीं, पार्टी की पश्चिम सिक्किम की टीमें भी रोंगली और रेनॉक से आए लोगों के साथ कल जुड़ रही हैं।
पार्टी की ओर से बताया गया है कि आज उनकी एक टीम ने डिक्चू का दौरा कर क्षतिग्रस्त 9 घरों के लोगों से मुलाकात की। वहीं, पार्टी की राहत टीम में शामिल स्टार फुटबॉलर भाइचुंग भूटिया ने डिक्चू एनएचपीसी बांध के बहादुर दावा लेप्चा के परिवार के साथ मिलकर अपना शोक व्यक्त किया। दावा लेप्चा ने कम्प्यूटरीकृत सिस्टम ऑपरेटर की अनुपस्थित में बांध गेट को मैन्युअली खोलने में अपनी जान दे दी थी। उन्होंने टीम के साथ सरकार और एनएचपीसी से स्व. लेप्चा के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग करने का वादा किया।
No Comments: