गंगटोक, 07 अक्टूबर । सिक्किम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की आपदा राहत समिति के एक दल ने आज अध्यक्ष डीआर थापा के नेतृत्व में आपदाग्रस्त डिक्चू बाजार एवं इसके आस-पास के इलाकों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया।
इस भाजपाई राहत समिति में सलाहकार कर्मा पी भूटिया, उपाध्यक्ष दिनेश नेपाल के साथ अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे। इस दौरान थापा ने स्थानीय पंचायतों और आमलोगों से बातचीत कर उन्हें केंद्र सरकार से सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने इस संकट से उबरने के लिए लोगों से सहयोगपूर्वक काम करने का आग्रह किया।
इसके अलावा, भाजपाई टीम ने उत्तर सिक्किम के सांगकलांग चाडे में राहत शिविर का दौरा किया और वहां रह रहे लोगों को तिरपाल, कपड़े और दवाओं सहित राहत सामग्री सौंपी। वहां से डीआरसी टीम ने बाढ़ से बुरी तरह तबाह टूंग नागा जीपीयू का भी दौरा कर नुकसान का आकलन किया और नागा पब्लिक ग्राउंड में राहत शिविर में राहत सामग्री सौंपी।
इस दौरान, प्रदेश अध्यक्ष ने स्थानीय पंचायत एवं पीड़ितों से बातचीत की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। राजधानी लौटते समय थापा और टीम ने डिक्चू बाजार में पीडि़तों से मुलाकात की और राहत सामग्री सौंपी।
No Comments: