गंगटोक, 07 अक्टूबर । सिक्किम सरकार के श्रम विभाग ने राज्य में आई भीषण प्राकृतिक आपदा की घड़ी में राहत उपायों का विस्तार करते हुए सभी संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों के नियोक्ताओं को आवश्यक श्रमिक कल्याण उपाय प्रदान करने का निर्देश दिया है।
राज्य श्रम विभाग की ओर से विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में प्राकृतिक आपदा के कारण औद्योगिक क्षेत्र में गंभीर क्षति हुई है। इसमें छोटी, मध्यम और बड़ी औद्योगिक एवं निर्माण इकाइयों को गंभीर नुकसान पहुंचा है और इनके नियोक्ताओं के साथ-साथ कर्मचारियों और श्रमिकों को भी परेशानी उठानी पड़ी है।
विभाग के अनुसार, आपदा में हुई इस क्षति का जायजा लेने के लिए राज्य के श्रम सचिव डॉ पी सेंथिल कुमार के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों की एक टीम ने कल रंगपो, सिंगताम एवं इसके आस-पास के प्रभावित औद्योगिक इलाकों का दौरा किया है। इस टीम में विशेष श्रम आयुक्त डम्बर सिंह कुंवर, संयुक्त श्रम आयुक्त शिरोमणि नियोपाने के साथ सहायक श्रम आयुक्त एवं निरीक्षक शामिल थे।
टीम ने रंगपो एवं सिंगताम के आसपास एचई परियोजनाओं, NHPC, दवा कंपनियों, क्रशर आदि इकाइयों सहित विभिन्न स्थानों का दौरा किया। इस दौरान, टीम ने संकटग्रस्त श्रमिकों की स्थिति और उनके लिए आवश्यक तत्काल और दीर्घकालिक राहत और अन्य सहायता सुनिश्चित करने हेतु नियोक्ताओं को लापता लोगों की खोज और बचाव कार्यों में राज्य आपदा टीम के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, श्रम विभाग ने नियोक्ताओं को श्रमिकों एवं कर्मचारियों को आवास, भोजन, पेयजल, बिजली, चिकित्सा सुविधा और इस आपदा से बाहर निकालने के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का भी निर्देश दिया। श्रम विभाग ने नियोक्ताओं को यह भी निर्देश दिया है कि वे श्रमिकों की इच्छा पर उन्हें अपने मूल स्थानों एवं परिवारों से मिलने की अनुमति देते हुए उनके परिवहन की सुविधा प्रदान करें। श्रम सचिव ने यह भी बताया कि विभाग ने रंगपो क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठानों के प्रभावित मजदूरों के लिए चिकित्सा परामर्श और उपचार हेतु आज से चिकित्सा शिविर की व्यवस्था की है।
जानकारी के अनुसार, श्रम विभाग के निर्देश पर एनएचपीसी सहित नियोक्ताओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कर्मचारियों के लिए आवश्यक बुनियादी व तत्काल सुविधाओं की व्यवस्था और मजदूरों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
No Comments: