गंगटोक, 05 अक्टूबर । सिक्किम में आई प्रलयंकारी प्राकृतिक आपदा को लेकर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के स्थानीय इंदिरा बाईपास स्थित मुख्यालय में वरिष्ठ उपाध्यक्ष केटी ग्यालछेन की अध्यक्षता में पार्टी की आपात बैठक हुई। पार्टी की ओर से बताया गया कि बैठक में इस भयानक प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न संकट का सामना करने और तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु पार्टी की भूमिका एवं पीड़ितों को राहत व सहायता सेवाएं मुहैया कराने पर चर्चा की गई।
एसडीएफ के प्रचार-प्रसार विभाग ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष पवन चामलिंग के दिशनिर्देश पर हुई इस बैठक में तीन अक्टूबर की आधी रात को उत्तर सिक्किम के साउथ ल्होनक लेक में आउटबर्स्ट से हुई भारी तबाही पर गंभीर चर्चा की गई। इस दौरान, इस आपदा में मारे गए लोगों के प्रति दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि के साथ पीड़ितों के लिए सहायता की प्रार्थना की गई। इसके अलावा, बैठक में कल पार्टी मुख्यालय, नामची जिला कार्यकारी समिति और जोनल कार्यालय द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे की रिपोर्ट भी प्रशासनिक मामलों के उपाध्यक्ष आमोस आर लेप्चा ने प्रस्तुत किया।
बैठक में कहा गया कि कोई भी प्राकृतिक आपदा धर्म, जाति, वर्ण, वर्ग और दलगत राजनीति से परे समूची मानव जाति को प्रभावित करती है। ऐसे में पीड़ितों की मदद तथा उनके लिए जरूरी सेवाएं और सहायता प्रदान करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। इसे देखते हुए बैठक में पार्टी अध्यक्ष चामलिंग के आग्रह पर अविलंब सेवा कार्य करने हेतु निर्णय लिए गए हैं।
No Comments: