sidebar advertisement

तीन दिवसीय समग्र स्वास्थ्य मेला संपन्‍न

गेजिंग, 02 अक्टूबर । ब्रह्मकुमारी सिक्किम द्वारा पेलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किए गए तीन दिवसीय समग्र स्वास्थ्य मेले का आज समापन हो गया। इसमें राज्य के पीएचई व कौशल विकास मंत्री भीम हांग लिंबू, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त राजनीतिक सचिव मधुसूदन शर्मा, पीएचई विभाग के अध्यक्ष एचएन सुबेदी के साथ संयुक्त जिला कृषि व बागवानी निदेशक कर्मा शेरपा, पेलिंग एसएसएस के प्रिंसिपल वाईएन राणा, एसएमआईएमएस की सहायक प्रोफेसर डा रजनी गुरुंग, नामची अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा बिशाल गुरुंग, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा तनीशा सुब्बा, यूपीएचसी गंगटोक के सेवानिवृत्त एडीएचएस डा पूर्णा बस्‍नेत, स्कूली छात्र एवं आमलोग शामिल हुए।

स्वास्थ्य मेले के समापन अवसर पर नशा मुक्त भारत, मुफ्त चिकित्सा शिविर, राज योग ध्यान और ब्रह्मकुमरी की आध्यात्मिक प्रदर्शनी आयोजित की गई।

इस अवसर पर सीएम के अतिरिक्त राजनीतिक सचिव मधुसूदन शर्मा ने पूरी ब्रह्मकुमारी टीम और पेलिंग के आसपास के आम लोगों की निस्वार्थ सेवा हेतु गंगटोक से पहुंचे डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मानवता के लिए उनके अच्छे काम की सराहना की। उन्होंने उपस्थित लोगों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने एवं मिशन को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य कर्मियों से सहयोग करने का आग्रह किया। इसके अलावा, उन्होंने एक बेहतर नैतिक आधारित समाज के निर्माण हेतु आध्यात्मिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इससे पहले ब्रह्मकुमारी सिक्किम की प्रभारी सोनम बहन ने राजयोग ध्यान और आध्यात्मिक शिक्षा पर विस्तृत प्रस्तुति पेश की।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics