sidebar advertisement

बीएड कॉलेज सोरेंग व शासकीय संस्कृत महाविद्यालय साम्दोंग फाइनल में

सोरेंग, 02 अक्टूबर । 26 सितंबर से शुरू हुई अंतर-सरकारी कॉलेज तर्क प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल आज सोरेंग स्कूल के गोल्डन जुबली स्टेडियम में संपन्न हुए।

83वीं भंडारी जयंती समारोह समिति की उपसमिति साहित्यिक समिति द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में नर बहादुर भंडारी डिग्री कॉलेज तादोंग ने इस विषय के पक्ष में तर्क प्रस्तुत किया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता निकट भविष्‍य में प्राकृतिक बुद्धिमत्ता पर विजय प्राप्त करेगी, जबकि सरकारी बीएड कॉलेज सोरेंग ने इस विषय के खिलाफ एक मजबूत तर्क दिया इस प्रतियोगिता में बीएड कॉलेज सोरेंग ने डिग्री कॉलेज तादोंग को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उक्त तर्क-वितर्क प्रतियोगिता में बीएड कॉलेज सोरेंग की चांदमाया संन्यासी सर्वश्रेष्ठ वक्ता बनीं।

इस प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल सिक्किम गवर्नमेंट कॉलेज नामची एवं गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज साम्दोंग के बीच हुआ। नामची कॉलेज ने इस विषय के पक्ष में तर्क प्रस्तुत किया कि वर्तमान युग में संस्कृति जागृत हो रही है और संस्कृत कॉलेज साम्दोंग ने इसके खिलाफ अपना पक्ष रखा। इसमें शासकीय संस्कृत महाविद्यालय साम्दोंग विजेता रहा। तर्क-वितर्क प्रतियोगिता में संस्कृत महाविद्यालय के रमन पोखरेल को श्रेष्‍ठ वक्‍ता चुना गया।

यहां आयोजित तर्क-वितर्क प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार एवं भंडारी जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष सीपी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ जिले के विधायक और समारोह समिति के संरक्षक आदित्य गोले, जिला पंचायत अध्यक्ष तिलादेवी गुरुंग, वरिष्ठ साहित्यकार एसआर खजुम, जिला प्रशासक भीम ठटाल, सोरेंग स्कूल के प्राचार्य डा पीबी छेत्री, भंडारी जयंती समारोह समिति के पदाधिकारी, सोरेंग जिला सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी कल्याण संघ के सदस्य, जिला एवं ग्राम पंचायत, संघों के प्रतिनिधि, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।

इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का फाइनल 5 अक्टूबर को भंडारी जयंती के अवसर पर होगा। उस दिन मुख्यमंत्री पीएस गोले खुद मौजूद रहेंगे। बताया गया है कि भंडारी जयंती समारोह समिति राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता कॉलेज को 3 लाख रुपये और उपविजेता कॉलेज को 2 लाख रुपये प्रदान करेगी। विजेता और उपविजेता कॉलेजों के अलावा तर्क-वितर्क प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य आठ कॉलेजों को भी एक-एक लाख रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics