sidebar advertisement

सफल खिलाड़ी बनने के लिए अनुशासन आवश्‍यक : राज्‍यपाल

गंगटोक, 02 अक्टूबर । सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने स्थानीय राजभवन बैडमिंटन कोर्ट में राजभवन सचिवालय द्वारा सिक्किम बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय तीसरे गवर्नर कप स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय और राज्य सरकारी अधिकारी, भारतीय सेना के जवान एवं ग्रामीण व शहरी स्थानीय निकाय शामिल हैं।

इसके उद्घाटन समारोह में जीएमसी की डिप्टी मेयर छिरिंग पाल्देन भूटिया, राजभवन सचिव जिग्मे दोरजी भूटिया, खेल व युवा मामले के सचिव राजू बस्नेत, सिक्किम ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर भंडारी, सिक्किम बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष छेवांग जांगपो, सिक्किम ओलंपिक एसोसिएशन महासचिव व अर्जुन पुरस्कार विजेता मुक्केबाज जसलाल प्रधान एवं अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने युवाओं में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सिक्किम बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए एक सफल खिलाड़ी बनने के लिए आवश्यक अनुशासन से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन को राज्य और देश के लिए विभिन्न उत्पादक गतिविधियों में बदला जा सकता है। इसके अलावा, उन्होंने राज्य में बैडमिंटन खिलाडि़यों को अवसर प्रदान करने के लिए सिक्किम बैडमिंटन एसोसिएशन को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि बैडमिंटन में रुचि रखने वाले राज्य के युवा भविष्य में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे।

वहीं, राज्य के खेल व युवा मामलों के सचिव राजू बस्नेत ने खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि खेल गतिविधियां हमें स्वास्थ्य प्रदान करने के साथ ही चिंता कम करने में मदद करती हैं। ऐसे में उन्होंने इस प्रतियोगिता से युवाओं में खेल को अपने जीवन का सक्रिय हिस्सा बनाने के लिए प्रेरण मिलने की उम्मीद जताई।

इससे पहले, राजभवन सचिव एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष जिग्मे दोरजी भूटिया ने अपने स्वागत भाषण में तीन दिवसीय प्रतियोगिता के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने जीएमसी डिप्टी मेयर, खेल व युवा मामले के सचिव, सिक्किम बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष और सिक्किम ओलंपिक एसोसिएशन महासचिव को प्रतियोगिता की आधिकारिक टीशर्ट और स्मृति चिन्ह भेंट किए। आज शुरुआती दिन विभिन्न श्रेणियों में मैच हुए। वहीं, दो दिनों तक राजभवन के बैडमिंटन कोर्ट और पालजोर स्टेडियम के इंडोर जिम्नेजियम हॉल में खेले जाने के बाद तीसरे और अंतिम दिन के सभी मैच पालजोर स्टेडियम में ही आयोजित किए जाएंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics